WWE की दुनिया से शनिवार को एक चौंकाने वाली खबर मिली. WWE के चेयरमैन Vince McMahon ने ऐलान किया है कि वह अब रिटायरमेंट ले रहे हैं. 77 साल के Vince McMahon WWE के चेयरमैन और सीईओ थे, जिन्होंने इस रेसलिंग को मशहूर करने में एक बड़ा रोल अदा किया है. Vince McMahon ने एक बयान जारी कर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है. रिटायरमेंट का ऐलान उस वक्त किया गया जब कुछ दिन पहले ही उनपर आरोप लगे थे.
Vince McMahon ने अपने बयान में कहा कि मैं 77 साल का हो गया हूं और अब वक्त है कि मैं WWE के CEO और चेयरमैन पद से रिटायर हो जाऊं. इतने साल तक मेरे लिए यह सफर बेहतरीन रहा, जहां WWE को हमने एक नए मुकाम पर पहुंचाया. मैं अपने परिवार, फैन्स और सभी साथियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.
At 77, time for me to retire.
— Vince McMahon (@VinceMcMahon) July 22, 2022
Thank you, WWE Universe.
Then. Now. Forever. Together. #WWE #thankful
Vince McMahon ने कहा कि फैन्स ने WWE को अपने घर में जगह दी, हर हफ्ते हमारे लिए वक्त निकाला जो एक बड़ी बात है. हमारी ग्लोबल ऑडियंस ने हमें काफी पसंद किया, कई देशों में हमारे सुपरस्टार्स का जलवा रहा. जो एक बड़ी उपलब्धि थी.
कौन बनेगा नया चेयरमैन?
अब हर किसी के मन में यही सवाल है कि Vince McMahon के रिटायरमेंट के बाद WWE का चेयरमैन कौन बनेगा. सबसे पहला नाम Vince McMahon की बेटी Stephanie McMahon का आता है, जो अभी कार्यकारी चेयरमैन हैं और लंबे वक्त से WWE का कामकाज देख रही हैं.
बता दें कि Vince McMohan ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान तब किया है, जब कुछ दिन पहले ही उनके खिलाफ एक जांच शुरू की गई थी. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि विन्स मैकमोहन ने पिछले 16 साल में करीब 12 मिलियन डॉलर पर सिर्फ इसलिए खर्च किए थे, ताकि उनके खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों को दबाया जा सके.