इटली के फ्लोरेंस में पूर्व रग्बी प्लेयर रिकी बाइबी की संदिग्ध हालात में हुई मौत की जांच जारी है. 40 साल के रिकी ब्रिटेन के रहने वाले थे और 2012 में इंटरनेशनल रग्बी से रिटायरमेंट ले चुके थे. अभी तक पुलिस जांच में जो बातें सामने आई हैं, उससे कई हैरान करने वाले तथ्य निकलकर आ रहे हैं. पुलिस का दावा है कि रिकी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में इरोटिक गेम्स खेल रहा था.
द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरेंस के जिस फाइव स्टार होटल में रिकी बाइबी की लाश मिली, वहां उस वक्त कमरे में उनके साथ एक महिला (दावा है कि वो उनकी गर्लफ्रेंड थी) भी थी. जो खून से लथपथ थी और उसे चोट भी आई हुई थी. रिकी को हार्ट अटैक आया, उसके बाद महिला ने ही मदद के लिए लोगों को बुलाया था.
We are desperately saddened to learn of the passing of their popular former prop forward Ricky Bibey (HN#1211) while on holiday in Italy. Ricky was only 40 years of age. Everyone at the club sends sincere condolences to his family and friends at this time. ❤️
— Leigh Centurions (@LeighCenturions) July 17, 2022
स्थानीय पुलिस का कहना है कि दोनों ही होटल में इरोटिक गेम खेल रहे थे, इसी दौरान रिकी को हार्ट अटैक आ गया और चीज़ें हाथ से निकल गईं. हालांकि, अभी चीज़ों को डिटेल में जांचा जा रहा है और पुलिस ने मौत को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं सुनाया है.
होटल की ओर से भी बताया गया है कि आसपास के गेस्ट ने शोर मचने की शिकायत भी की थी. साथ ही कमरे से कुछ इरोटिक गेम्स से जुड़ा सामान भी मिला था. शनिवार को रिकी की मौत हुई और उसके बाद से पुलिस ने इस मामले को अपने हाथ में लिया है.
इटली के जिस होटल में दोनों रुके हुए थे, वहां पर एक नाइट का स्टे ही 425 डॉलर का है. जिस सुबह रिकी की मौत हुई, तब दोनों तड़के तीन बजे ही अपने कमरे में वापस आए थे. पूर्व रग्बी प्लेयर की इस तरह हुई अचानक मौत पर उनके क्लब Betfred Championship Club Leigh Centurions की ओर से श्रद्धांजलि दी गई है.