scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड के साथ ‘इरोटिक गेम’ खेल रहा था स्टार प्लेयर, हार्ट अटैक से मौत!

स्टार रग्बी प्लेयर रहे रिकी बाइबी की मौत की जांच जारी है. पुलिस लगातार अलग-अलग पहलुओं पर काम कर रही है. शुरुआती जांच के मुताबिक, 40 साल के रिकी की मौत इरोटिक गेम्स के वक्त हार्ट अटैक आने से हुई है.

Advertisement
X
Ricky Bibey (File Pic)
Ricky Bibey (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 40 साल के पूर्व रग्बी प्लेयर रिकी बाइबी की मौत
  • इटली के एक होटल में गर्लफ्रेंड संग छुट्टियां मना रहे थे

इटली के फ्लोरेंस में पूर्व रग्बी प्लेयर रिकी बाइबी की संदिग्ध हालात में हुई मौत की जांच जारी है. 40 साल के रिकी ब्रिटेन के रहने वाले थे और 2012 में इंटरनेशनल रग्बी से रिटायरमेंट ले चुके थे. अभी तक पुलिस जांच में जो बातें सामने आई हैं, उससे कई हैरान करने वाले तथ्य निकलकर आ रहे हैं. पुलिस का दावा है कि रिकी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में इरोटिक गेम्स खेल रहा था. 

द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरेंस के जिस फाइव स्टार होटल में रिकी बाइबी की लाश मिली, वहां उस वक्त कमरे में उनके साथ एक महिला (दावा है कि वो उनकी गर्लफ्रेंड थी) भी थी. जो खून से लथपथ थी और उसे चोट भी आई हुई थी. रिकी को हार्ट अटैक आया, उसके बाद महिला ने ही मदद के लिए लोगों को बुलाया था.  


स्थानीय पुलिस का कहना है कि दोनों ही होटल में इरोटिक गेम खेल रहे थे, इसी दौरान रिकी को हार्ट अटैक आ गया और चीज़ें हाथ से निकल गईं. हालांकि, अभी चीज़ों को डिटेल में जांचा जा रहा है और पुलिस ने मौत को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं सुनाया है. 

होटल की ओर से भी बताया गया है कि आसपास के गेस्ट ने शोर मचने की शिकायत भी की थी. साथ ही कमरे से कुछ इरोटिक गेम्स से जुड़ा सामान भी मिला था. शनिवार को रिकी की मौत हुई और उसके बाद से पुलिस ने इस मामले को अपने हाथ में लिया है. 

इटली के जिस होटल में दोनों रुके हुए थे, वहां पर एक नाइट का स्टे ही 425 डॉलर का है. जिस सुबह रिकी की मौत हुई, तब दोनों तड़के तीन बजे ही अपने कमरे में वापस आए थे. पूर्व रग्बी प्लेयर की इस तरह हुई अचानक मौत पर उनके क्लब Betfred Championship Club Leigh Centurions की ओर से श्रद्धांजलि दी गई है. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement