वर्ल्ड बॉक्सिंग के अध्यक्ष बोरिस वैन डेर वॉर्स्ट ने आधुनिक तकनीक, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), का इस्तेमाल कर मुक्केबाजी के स्कोरिंग सिस्टम को और पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने की प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने कहा कि यह कदम उस वक्त तक प्रभावी होगा जब तक इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) से उनकी संस्था को आधिकारिक मान्यता नहीं मिल जाती.
मौजूदा मुक्केबाजी स्कोरिंग सिस्टम पर अक्सर उसकी जटिलता, विवाद और पक्षपात के आरोप लगते हैं. खेल के दौरान कई बॉक्सर्स को खराब फैसलों का सामना करना पड़ा है और वे खुद को ठगा महसूस करते हैं. पिछले दशक में कई बदलावों के बावजूद, स्कोरिंग प्रक्रिया अब भी अपारदर्शी ही है.
निशांत देव की हार से बढ़ा विवाद
हाल ही में पेरिस ओलंपिक में भारत के निशांत देव को पुरुषों की 71 किग्रा क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जबकि उन्होंने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. इस निर्णय के बाद बड़ी बहस और आक्रोश देखने को मिला था. बोरिस वैन डेर वॉर्स्ट ने PTI को दिए एक विशेष इंटरव्यू में कहा, "हम आधुनिक तकनीक जैसे AI का उपयोग कर स्कोरिंग को पारदर्शी बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. बहुत ही दिलचस्प प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है ताकि स्कोरिंग को ज्यादा निष्पक्ष बनाया जा सके. हमें विश्वास बहाली करनी है और इस दिशा में हम आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रहे हैं."
IBA के साथ टकराव और समर्थन की लड़ाई
पिछले नवंबर में वर्ल्ड बॉक्सिंग के प्रमुख चुने गए डचमैन वैन डेर वॉर्स्ट ने आशा जताई कि इस वर्ष के अंत तक उनकी संस्था को IOC से मान्यता मिल जाएगी. हाल ही में एशियन बॉक्सिंग कॉन्फेडरेशन (ASBC) कांग्रेस में 14 एशियाई देशों ने वर्ल्ड बॉक्सिंग का समर्थन किया, जबकि 21 ने IBA के साथ बने रहने का फैसला किया. वैन डेर वॉर्स्ट ने कहा, "कुछ एशियाई संघों ने हमारे खिलाफ वोट किया है, लेकिन कई संघ व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ जुड़े हैं, जिनमें भारत भी शामिल है. हमें कम से कम 50 राष्ट्रीय संघों की जरूरत है ताकि हम समर ओलंपिक में अपनी जगह बनाए रख सकें, लेकिन हम इससे अधिक चाहते हैं. हम वैश्विक प्रतिनिधित्व और विविधता चाहते हैं."
ओलंपिक में मुक्केबाजी के भविष्य पर खतरा
वैन डेर वॉर्स्ट ने चेतावनी दी कि ओलंपिक में मुक्केबाजी के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर वर्ल्ड बॉक्सिंग ने जल्द ही अपने संगठन को अरेंज नहीं किया, तो खेल को लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 से बाहर कर दिया जा सकता है. उन्होंने कहा, "IOC ने स्पष्ट कर दिया है कि वे लगातार तीसरी बार मुक्केबाजी का आयोजन नहीं करेंगे. अगर हमें LA ओलंपिक में मुक्केबाजी को शामिल करना है, तो हमें एक अंतरराष्ट्रीय संस्था की जरूरत है जो इस खेल की परवाह करती हो."
वर्ल्ड बॉक्सिंग की वेबसाइट के अनुसार, वर्तमान में उनके पास 42 सदस्य संघ हैं, जबकि वैन डेर वॉर्स्ट ने बताया कि 45 संघों को मंजूरी मिल चुकी है. उन्हें उम्मीद है कि वे जल्द ही 50 संघों का समर्थन प्राप्त कर लेंगे, जिसमें एशियाई देशों का महत्वपूर्ण योगदान होगा.
"ओलंपिक सपना जीवित रखना हमारी जिम्मेदारी"
वैन डेर वॉर्स्ट ने कहा, "ओलंपिक किसी भी एथलीट के लिए जीवन का सबसे बड़ा सपना होता है. हमें मुक्केबाजों के ओलंपिक सपने को जीवित रखना होगा. यह हमारे लिए एक विशेषाधिकार है कि हम ओलंपिक का हिस्सा बनें, और एशियन गेम्स जैसे मल्टी-स्पोर्ट इवेंट्स में भाग लें. सब कुछ दांव पर लगा हुआ है."