scorecardresearch
 

Golfer Kelechi Ezihie: इस ख‍िलाड़ी ने लगातार 35 घंटे खेला गोल्फ... बन गया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

न्यूयॉर्क के एक गोल्फर ने लगातार सबसे अधिक घंटे गोल्फ खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है. इस गोल्फर ने लॉन्ग आइलैंड के एक कोर्स पर रविवार शाम से मंगलवार सुबह तक लगातार 35 घंटे गोल्फ खेला.

Advertisement
X
Kelechi Ezihie ( via X )
Kelechi Ezihie ( via X )

न्यूयॉर्क का एक गोल्फर सुर्खियों में छा गया है. इस गोल्फर ने लगातार सबसे अधिक घंटे गोल्फ खेलने का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है. उसने लॉन्ग आइलैंड के एक कोर्स पर रविवार शाम से मंगलवार सुबह तक लगातार 35 घंटे गोल्फ खेला.

इस गोल्फर का नाम केलेची एजीही (Kelechi Ezihie) है. केलेची ने शुरू में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए 24 घंटे खेलने की लक्ष्य बनाया था. बाद में उन्हें पता चला कि मई में नॉर्वे के एक कोर्स पर एक ब्रिटिश गोल्फर लगातार 32 घंटे खेल चुका है. उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने इंटरनेट पर सर्च करते समय 32 घंटे का रिकॉर्ड देखने के बाद उन्हें फोन किया था.

27 साल के केलेची एजीही ने इसके बाद पूरी प्रतिबद्धता दिखाई. उन्होंने बारिश, थकान और पैरों में दर्द के बावजूद हार नहीं मानी.  आखिरकार वह ब्रिटेन के आइजैक रोलैंड्स को पीछे छोड़ने में सफल रहे.

केलेची ने कहा, ‘मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि मैं वर्ल्ड चैम्पियन हूं. यह एक ऐसा अवसर है जो बहुत से लोगों को नहीं मिलता. यह निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं भविष्य में अपने बच्चों और अपने पोते-पोतियों को जरूर बताऊंगा.’

Advertisement

टॉर्च और अंधेरे में चमकने वाली गोल्फ गेंदों के साथ केलेची एजीही ने रविवार को शाम लगभग 6.30 बजे हंटिंगटन क्रीसेंट क्लब में खेलना शुरू किया और मंगलवार सुबह 5.30 बजे के बाद अपना अंतिम पुट लगाया. इस बीच उन्होंने कुल 126 होल खेले. इस दौरान उन्होंने लगभग 35 घंटे गोल्फ खेला. 

... उनके दोस्तों ने पूरे खेल का वीडियो बनाया

केलेची एजीही ने बताया कि उनके दोस्तों ने पूरे खेल का वीडियो बनाया और अन्य लोगों ने गवाह के तौर पर काम किया, ताकि इसे गिनीज रिकॉर्ड की मंजूरी मिल सके. गिनीज के नियमों के तहत उन्हें हर घंटे 5  मिनट का ब्रेक दिया गया. यही नहीं उन्होंने नियमों का पालन करते हुए हर राउंड के आखिर में 20 मिनट का ब्रेक भी लिया.

लंदन स्थित गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रवक्ता काइली गैलोवे ने कहा कि संस्था के विशेषज्ञों को सबूतों की समीक्षा करने और यह घोषित करने में 12 से 15 हफ्ते लगते हैं कि कोई रिकॉर्ड बनाया गया है या नहीं.

उन्होंने कहा कि अभी किसी के भी नाम पर सबसे लंबे समय तक लगातार गोल्फ खेलने का रिकॉर्ड दर्ज नहीं है और जो कोई भी आवेदन करता है उसे कम से कम 24 घंटे खेलना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement