37वें नेशनल गेम्स का आयोजन गोवा में किया जाएगा. अक्टूबर में होने वाले नेशनल गेम्स कई वेन्यू पर खेले जाएंगे. इस बार इन गेम्स में गतका को भी शामिल किया गया है. जिस पर नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) और खेल तकनीकी कंडक्ट समिति (GTCC) को धन्यवाद कहा है.
नेशनल गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष और स्टेट अवॉर्डी हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि लंबे समय से नेशनल गतका एसोसिएशन इस दिशा में प्रयास कर रहा था. इस संबंध में IOA और GTCC के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक के बाद ओलंपिक एसोसिएशन ने गतका खेल को राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने की मंजूरी दी गई. उन्होंने कहा कि विरासती खेल गतका को नेशनल गेम्स में डेमो स्पोर्ट्स (प्रदर्शनी खेल) के रूप में शामिल किया गया है.

प्रदर्शनी खेलों में जीते गए पदकों को पदक तालिका में शामिल नहीं किया जाता है, लेकिन गतका के इस साल राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा बनने का मतलब है अगले खेलों में उसे प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में शामिल किया जा सकता है.
गतका प्रमोटर हरजीत सिंह ग्रेवाल ने इस फैसले की भरपूर प्रशंसा करते हुए IOA की अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डॉ पीटी उषा, GTCC के चेयरमैन अमिताभ शर्मा सहित कार्यकारिणी सदस्य भूपिंदर सिंह बाजवा और सभी सदस्यों का धन्यवाद कहा. ग्रेवाल ने कहा कि यह फैसला गतका खेल की प्रगति के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा और सभी राज्यों में गतका खेल को और बढ़ावा मिलेगा.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में नेशनल गेम्स में भाग लेने की तैयारियां पहले ही शुरू कर दी गई हैं और नेशनल गतका एसोसिएशन की सभी राज्यों की संबद्ध गतका एसोसिएशनों के साथ बैठकों का सिलसिला जारी है.
गतका मार्शल आर्ट की एक शैली है, जिसमें तीन से लेकर 3.5 फुट लंबी लकड़ी की छड़ियों तथा विरोधी खिलाड़ी से बचने के लिए चमड़े से बनी ढाल का उपयोग किया जाता है. इससे पहले खेल मंत्रालय ने हरियाणा में 2021 में खेले गए खेलो इंडिया युवा खेलों में गतका और कलारीपयट्टू सहित चार स्वदेशी खेलों को शामिल करने को मंजूरी दी थी.