Commonwealth Games 2022: इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन यानी आज भारतीय खिलाड़ियों को 9 मेडल मैचों में उतरना है. इनमें वेटलिफ्टर पूनम यादव से भी गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने पूरी तरह निराश किया.
स्नैच राउंड में बेस्ट 98 किग्रा भार उठाकर पूनम दूसरे नंबर पर रही थीं. मगर दूसरे यानी क्लीन एंड जर्क राउंड में पूनम के तीनों प्रयास असफल रहे. इसी राउंड के तीसरे प्रयास में पूनम ने 116 किग्रा भार उठाया था, लेकिन बजर बजने से पहले उन्होंने भार नीचे डाल दिया. इस तरह उनका यह प्रयास भी असफल माना गया.
स्नैच राउंड - बेस्ट अटेंप्ट 98 किग्रा
पहला प्रयास: 95 किग्रा उठाने में असफल
दूसरा प्रयास: 95 किग्रा उठाया
तीसरा प्रयास: 98 किग्रा उठाया
क्लीन एंड जर्क राउंड
पहला प्रयास: 116 किग्रा उठाने में असफल
दूसरा राउंड: 116 किग्रा उठाने में असफल
तीसरा राउंड: 116 किग्रा उठाने में असफल

पूनम ने 76 किग्रा इवेंट में हिस्सा लिया था. पूनम ने पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल जीता था. तब वह 69 किग्रा इवेंट में उतरी थीं. उससे पहले 2014 कॉमनवेल्थ में पूनम ने 63 किग्रा इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था. वह 2015 कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में भी गोल्ड जीत चुकी हैं.
वेटलिफ्टिंग में भारत ने अब तक 7 मेडल जीते
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक वेटलिफ्टिंग इंवेंट में भारत को सात मेडल मिले हैं. चौथे दिन हरजिंदर कौर ने वूमेन्स वेटलिफ्टिंग के 71 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. हरजिंदर ने स्नैच में 93 और क्लीन एंड जर्क में 119 किलो का वजन उठाया.
मतलब उन्होंने कुल 212 किलो का भार उठाकर यह मेडल जीता. फिलहाल, भारत ने चौथे दिन तक कुल 9 मेडल जीते हैं. इसमें तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ही ब्रॉन्ज मेडल हैं.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक भारत के पदकवीर
1. संकेत महादेव – सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
3. मीराबाई चानू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
9. हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71KG)