Ashwath Kaushik Beat Polish chess grandmaster Jacek Stopa: भारतीय मूल के आठ वर्षीय लड़के ने रविवार को स्विट्जरलैंड में बर्गडॉर्फर स्टैडथॉस ओपन (Burgdorfer Stadthaus Open) में पोलिश शतरंज ग्रैंडमास्टर जेसेक स्टोपा (Jacek Stopa) को हरा दिया. इस तरह यह बच्चा क्लासिकल चेस (शतरंज) में किसी ग्रैंडमास्टर को हराने वाला सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बन गया है.
चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर का प्रतिनिधित्व करने वाले अश्वथ कौशिक (Ashwath Kaushik) ने 37 साल के स्टॉपा को हराया. जो अश्ववथ से उम्र में लगभग पांच गुना बड़े हैं.
वैसे पिछला रिकॉर्ड कुछ ही हफ्ते पहले बना था जब सर्बिया के लियोनिड इवानोविच ने बेलग्रेड ओपन में बुल्गारिया के 60 साल के ग्रैंडमास्टर मिल्को पोपचेव को हराया था. इवानोविच की उम्र अश्वथ से कुछ महीने अधिक है.
अश्वथ ने 2022 में अंडर-8 ईस्टर्न एशिया यूथ चैंपियनशिप में चेस की वैरिएशन क्लासिक, रैपिड और ब्लिट्ज में ट्रिपल चैंपियन बनने के बाद सुर्खियां बटोरी थीं.
Ashwath Kaushik was four when his parents introduced him to the game, and within a couple of months he was beating them and his grandparents. #Lifestyle #Sports #Singapore#TheStraitsTimeshttps://t.co/NiKwesh70Q pic.twitter.com/o13ek5OAWj
— Asia News Network (@asianewsnetwork) February 20, 2024
37,338वें नंबर के खिलाड़ी अश्वथ
फिडे वर्ल्ड रैंकिंग में अश्वथ दुनिया के 37,338वें नंबर के खिलाड़ी हैं. वो 2017 में सिंगापुर आ गए थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने खेल पर और मैंने जैसा प्रदर्शन किया उस पर गर्व है, विशेषकर तब जब मैं एक समय बहुत खराब स्थिति में था लेकिन वहां से वापसी करने में कामयाब रहा.’
सिंगापुर के ग्रैंडमास्टर और सिंगापुर शतरंज महासंघ के सीईओ केविन गोह ने अश्वथ की उपलब्धि की सराहना करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘उसके पिता ने काफी समर्थन किया, लड़का समर्पित है, निश्चित रूप से उसमें नैचुरल प्रतिभा है.’
उन्होंने लिखा, ‘यह देखना बाकी है कि वह कितनी दूर तक जा सकता है क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ लड़के की रुचि बदल सकती हैं. फिर भी हम आशांवित है.’ गोह के अनुसार, अश्वथ का अगला लक्ष्य अपनी रेटिंग में सुधार करना और शतरंज में कैंडिडेट मास्टर का खिताब हासिल करना है. उनका लक्ष्य वर्ष के अंत में युवाओं के लिए होने वाले FIDE वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना का है.