इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में आज (29 मई) चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स की टक्कर हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. पहले यह मुकाबला 28 मई को ही होना था, लेकिन बारिश के चलते यह मैच अब रिजर्व-डे में होने जा रहा है. गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स ने क्वालिफायर-2 मैच में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटन्स को 15 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.
रिजर्व-डे के दिन भी अहमदाबाद के मौसम पर फैन्स की निगाहें हैं. Accuweather के मुताबिक, सोमवार को अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दिन 40 प्रतिशत बारिश होने की आशंका है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवाओं की गति 32 km/h तक रहने का अनुमान है.
हालांकि फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि मैच के दौरान बारिश की आशंका बेहद कम बताई जा रही है. अहमदाबाद में 7 बजे के बाद पूरी रात बारिश की आशंका जीरो प्रतिशत बताई जा रही है. मुकाबले में 09.40 तक खेल शुरू होने की स्थिति में ओवर्स में कोई कटौती नहीं की जाएगी. इसके बाद भी यदि मौसम धोखा देता है, तब 5-5 ओवर के मुकाबले के लिए कट-ऑफ टाइम 11.56 तक होगा.
रिजर्व-डे में भी एक भी गेंद नहीं फेंकी गई तो?
यदि मिनिमम पांच-पांच ओवरों का खेल नही हो पाता है तो सुपर ओवर कराने का प्रयास किया जाएगा. यदि सुपर ओवर में भी खेल नहीं हो पाया तो गुजरात टाइटन्स की टीम खिताब जीत जाएगी. आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स प्वाइंट टेबल में टॉप पर रही थी, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरा स्थान हासिल किया था. गुजरात ने 14 में से 10 मैच जीतकर 20 प्वाइंट्स हासिल किए थे और उसका नेट-रन रेट 0.809 था. दूसरी ओर सीएसके ने 14 में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल की थी और उसके 17 अंक थे.
प्लेऑफ मुकाबलों के लिए ये हैं नियम
आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स के मुताबिक फाइनल, एलिमिनेटर, क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-2 मैच यदि टाई रहता है. या कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो ये नियम लागू होंगे.
16.11.1: इसमें टीमें सुपर ओवर में एक दूसरे से मुकाबला करेंगी, जब फाइनल में विजेता तय करना हो, और
16.11.2: अगर मैच में सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो विनर का फैसला आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन के अपेंडिक्स एफ (Appendix F) के तहत होगा. अपेंडिक्स एफ के मुताबिक लीग स्टेज में जो भी टीम प्वाइंट टेबल में ऊपर होगी उसे विनर घोषित कर दिया जाएगा.

गुजरात टाइटन्स स्क्वॉड: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ, आर. साई किशोर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, दासुन शनाका, अभिनव मनोहर, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, यश दयाल.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबति रायडू, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सिसांडा मगाला, अजय यादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन सिंह हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.