इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का शुक्रवार (31 मार्च) को शानदार आगाज हुआ. इस सीजन पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीघ खेला गया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने पांच विकेट से जीत हासिल की.
यह मुकाबला आखिरी ओवर्स तक गया, जिसमें गुजरात को आठ रन बनाने थे. राहुल तेवतिया ने तुषार देशपांडे के उस ओवर में छक्का और चौका लगाकर जीत दिला दी. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की हार के पीछे कई वजहें रहीं. आइए जानते हैं उन पांच मुख्य वजहों के बारे में जिसके चलते सीएसके के हाथ से बाजी निकल गई.
A successful final-over chase at the Narendra Modi Stadium to kick off #TATAIPL 2023 🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
The @rashidkhan_19-@rahultewatia02 duo at it again as @gujarat_titans secure a win against #CSK💪
Scorecard ▶️ https://t.co/61QLtsnj3J#GTvCSK pic.twitter.com/uKS9xJgIbw
1. स्टोक्स-कॉन्वे रहे फ्लॉप: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार 92 रनों की पारी खेली. इसके अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. सीएसके के लिए दूसरा बेस्ट स्कोर मोईन अली का था जिन्होंने 23 रन बनाए थे. बेन स्टोक्स, डेवोन कॉन्वे, अंबति रायडू जैसे प्लेयर कुछ खास नहीं कर पाए. बेन स्टोक्स से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें थीं, लेकिन वह सात रनों के स्कोर पर राशिद खान का शिकार बने. यदि ऋतुराज के अलावा किसी ने 40 रन भी बनाए होते तो सीएसके 200 के करीब पहुंच सकती थी, जो एक विनिंग टोटल होता.
2. टॉस हारना भी पड़ा भारी: मुकाबले में सीएसके की हार की बड़ी वजह उसका टॉस हारना था. गुजरात टाइटन्स की इनिंग्स के दौरान मैदान पर काफी ओस (Dew) दिखाई पड़ी जिसके चलते बल्लेबाजी करना आसान हो गया. सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने भी 'ओस फैक्टर' को स्वीकार किया.
3. इम्पैक्ट फ्लेयर का दांव फेल: आईपीएल में इस बार 'इम्पैक्ट फ्लेयर रूल' का इस्तेमाल किया जा रहा है. गुजरात टाइटन्स की पारी के दौरान सीएसके ने तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को इम्पैक्ट फ्लेयर के रूप में मैदान पर उतारा. सीएसके का यह दांव फेल रहा और तुषार देशपांडे ने 3.2 ओवर में 51 रन दे दिए.
क्लिक करें- कैसा होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम? मैच के दौरान कब होगा टीम में बदलाव... जानिए सभी सवालों के जवाब
4. अनुशासनहीन गेंदबाजी: चेन्नई के गेंदबाज भी इस मुकाबले में उतने अनुशासित नहीं दिखे. दो नो-बॉल फेंकना भी टीम को भारी पड़ गया क्योंकि इस दौरान फ्री हिट का फायदा उठाते हुए गुजरात के बल्लेबाजों ने छक्का और चौका जड़ दिया. यदि सीएसके गेंदबाज सधी लेथ और लाइन से बॉलिंग करते तो नतीजा बेहतर हो सकता था.
5. शुभमन गिल का तोड़ ना मिलना: चेन्नई सुपर किंग्स की हार की एक बड़ी वजह गुजरात टाइटन्स के ओपनर शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन भी रहा. शुभमन गिल ने शुरू से ही आक्रमक रुख अपनाए रखा और चौके-छक्कों की बरसात कर दी. गिल जब 63 रन बनाकर आउट हुए तब तक मैच गुजरात टाइटन्स की पकड़ में आ चुका था.
ऐसा रहा दोनों टीमों का मुकाबला
मुकाबले की बात करें तो सीएसके ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 178 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर 9 छक्के और चार चौकों की मदद से 92 रन बनाए. इसके अलावा मोईन अली ने 23 और शिवम दुबे ने 19 रनों की पारी खेली. कप्तान धोनी ने भी एक छक्का और एक चौका उड़ाते हुए नाबाद 14 रन बनाए. गुजरात की ओर से राशिद खान, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए.
क्लिक करें- ऋतुराज गायकवाड़ की तूफानी पारी बेकार, पहले मैच में CSK पर भारी पड़ी गुजरात टाइटन्स
179 के टारगेट को गुजरात ने चार गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. मैच के आखिरी दो ओवर में गुजरात को 23 रन बनाने थे, ऐसे में राहुल तेवतिया और राशिद खान ने शानदार खेल दिखाकर चेन्नई से बाजी छीन ली. तेवतिया ने 15 और राशिद ने 10 रनों की नाबाद पारियां खेली. शुभमन गिल ने गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. वहीं विजय शंकर ने 27 और ऋद्धिमान साहा ने 25 रनों की पारी खेली. राशिद खान प्लेयर ऑफ द मैच रहे.