इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला हुआ. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मैच में बड़ा कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 5 रन बनाकर रनआउट हो गए. विराट कोहली (Virat Kohli) को राजस्थान रॉयल्स की जोड़ी ने बेहतरीन तरीके से रनआउट किया, जिसमें कप्तान संजू सैमसन का सुपरमैन थ्रो शामिल था.
कैसे रनआउट हुए विराट कोहली (Virat Kohli Runout)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के नौवें ओवर में जब युजवेंद्र चहल बॉलिंग कर रहे थे. तब डेविड विली ने स्क्वॉयर लेग की तरफ शॉट खेला जो ज्यादा दूर नहीं गया. इतनी देर में नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली दौड़ पड़े.
लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर संजू सैमसन ने तुरंत दौड़ लगाई और बॉल को पकड़ते ही युजवेंद्र चहल की ओर फेंक दिया. संजू सैमसन ने हवा में उछलते हुए ही बॉल को फेंका था, जिसे चहल ने पकड़कर तुरंत स्टम्प उड़ा दिए.
यहां क्लिक कर देखें विराट कोहली का रनआउट
ये मामला काफी करीबी था, ऐसे में थर्ड अंपायर ने बार-बार इसे चेक किया. अंत में अंपायर ने इसे आउट करार दिया. विराट कोहली का विकेट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बड़ा झटका था. क्योंकि इसकी अगली बॉल पर ही युजवेंद्र चहल ने डेविड विली का भी विकेट ले लिया था.
ऐसे गिरे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के शुरुआती विकेट
पहला विकेट- फाफ डु प्लेसिस 29 रन (55-1)
दूसरा विकेट- अनुज रावत 26 रन (61-2)
तीसरा विकेट- विराट कोहली 5 रन (62-3)
चौथा विकेट- डेविड विली 0 रन (62-4)
पांचवां विकेट- एस. रदरफर्ड 5 रन (87-5)