scorecardresearch
 

GT vs RR Qualifier 1 IPL 2022: फाइनल के लिए जंग, ये 5 खिलाड़ी अकेले दम पर पलट सकते हैं नतीजा

आईपीएल 2022 के पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच क्वालिफायर मुकाबला है. दोनों ही टीमों में मैच विनर्स खिलाड़ियों की भरमार है.

Advertisement
X
Jos Buttler (@IPL)
Jos Buttler (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL में गुजरात-राजस्थान के बीच मैच
  • दोनों टीमों में हैं गेमचेंजर प्लेयर्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला जाना है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर दोनों टीमों के बीच यह टक्कर है. मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, वहीं हारने वाली टीम को दूसरे क्वालिफायर में भाग लेने का मौका मिलेगा.

गुजरात और राजस्थान के बीच होने वाले मुकाबले के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों टीमों में ऐसे खिलाड़ियों की भरमार है, जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं. आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में, जो इस मुकाबले में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.

1. जोस बटलर- राजस्थान के ओपनर जोस बटलर पर सबकी नजरें होंगी. बटलर ने पिछले कुछ मुकाबले में रन नहीं बनाए हैं, लेकिन अब भी वह ऑरेन्ज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. बटलर ने मौजूदा सीजन में अबतक 14 मैचों में 48.38 की एवरेज से 629 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और तीन अर्धशतक निकले.

2. हार्दिक पंड्या- गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कप्तानी के साथ ही बल्लेबाजी में भी अपना दमखम दिखाया है. हार्दिक ने 13 मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से 413 रन बनाए हैं. इस मुकाबले में भी हार्दिक पंड्या से गुजरात के फैन्स काफी बड़ी पारी की आस लगाए बैठे हैं.

Advertisement

3. राशिद खान- अफगानी स्पिनर राशिद खान ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में गेंद के साथ ही बल्ले से भी दमदार खेल दिखाया है. राशिद ने 14 मुकाबलों में 21.55 की औसत से 18 विकेट चटकाए है. वहीं दो मौकों पर अपनी बैटिंग के दम पर वह गुजरात टाइटन्स को जीत दिला चुके है. राशिद के नाम पर मौजूदा सीजन में कुल 91 रन दर्ज हैं.

4. राहुल तेवतिया- गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने मौजूदा सीजन में फिनिशर का रोल बखूबी निभाया है. तेवतिया ने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 147 से ज्यादा की स्ट्राइक से कुल 217 रन बनाए. पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में तो राहुल तेवतिया ने मैच की आखिरी दो गेंदों को छ्क्के के लिए भेजा.

5. युजवेंद्र चहल- लेग-स्पिनर चहल ने राजस्थान की सफलता में अहम रोल निभाया है. चहल ने 14 मुकाबले में 16.53 की औसत से 26 विकेट लिए हैं और वह पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं. चहल के नाम इस सीजन में एक हैट्रिक भी दर्ज है, जो उन्होंने कोलकाता के खिलाफ ली थी. गुजरात के खिलाफ मुकाबले में चहल कहर ढा सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement