scorecardresearch
 

GT vs LSG IPL 2022: आज IPL की नई टीमों का मैच, लखनऊ-गुजरात में जंग, आमने-सामने होंगे पंड्या ब्रदर्स

IPL में आज गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच होगा. गुजरात टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथ में है, जबकि लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल संभाल रहे...

Advertisement
X
Hardik Pandya vs KL Rahul (Twitter)
Hardik Pandya vs KL Rahul (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL में आज गुजरात और लखनऊ के बीच मैच
  • हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के हीच टक्कर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में सोमवार (28 मार्च) को एक ही मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. यह दोनों आईपीएल की नई टीमें हैं और अपना पहला मैच भी एकदूसरे के खिलाफ ही खेलेंगी.

गुजरात टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के हाथ में है, जबकि लखनऊ टीम की कप्तानी केएल राहुल संभाल रहे हैं. हार्दिक पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे. जबकि राहुल पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स के कप्तान थे.

लखनऊ ने राहुल को 17 करोड़ में साइन किया

राहुल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 17 करोड़ रुपए फीस पाने खिलाड़ी भी हैं. लखनऊ ने उन्हें इस राशि पर ड्राफ्ट किया था. जबकि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या को 15 करोड़ रुपए में साइन किया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों के सामने अपनी फ्रेंचाइजी के विश्वास पर खरे उतरने की चुनौती रहेगी.

पहली बार एकदूसरे के खिलाफ खेलेंगे दो भाई हार्दिक-क्रुणाल

मैच की बड़ी बात यह भी है कि इसमें दो भाई पहली बार एकदूसरे खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. यह भाई हार्दिक और क्रुणाल पंड्या हैं. यह दोनों ही पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आए थे. हार्दिक को अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने ड्राफ्ट किया, जबकि क्रुणाल मेगा ऑक्शन में शामिल हुए थे. नीलामी में लखनऊ फ्रेंचाइजी ने क्रुणाल को 8.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा था.

Advertisement

मैच में इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर

  • मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2020 के बाद से ओवरऑल 20 टी20 मैच खेले गए, जिनमें 14 में चेज करने वाली टीम ने मैच जीते हैं.
  • गुजरात टाइटन्स के डेविड मिलर यदि 26 रन बनाते हैं, तो वे IPL में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे.
  • गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या दो सिक्स लगाते ही आईपीएल में छक्कों का शतक पूरा कर लेंगे.

ये हो सकती है दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा/विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशीद खान, आर साई किशोर, लोकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी.

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, क्रुणाल पंड्या, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा और आवेश खान.

 

Advertisement
Advertisement