scorecardresearch
 

Harmanpreet Kaur Catch: हरमनप्रीत कौर का कमाल, पकड़ा कैच ऑफ द टूर्नामेंट, देखें वीडियो

वुमेन्स टी-20 टूर्नामेंट में मंगलवार को दीप्ति शर्मा की अगुवाई वाली वेलोसिटी टीम की जीत हुई है. इस मैच में हरमनप्रती कौर ने एक कमाल का कैच पकड़ा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
Harmanpreet Kaur Catch (File)
Harmanpreet Kaur Catch (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरमनप्रीत कौर का कमाल का कैच
  • शेफाली वर्मा की शानदार पारी का किया अंत

महिला टी-20 चैलेंज में मंगलवार को सुपरनोवास और वेलोसिटी टीम के बीच मुकाबला हुआ. दीप्ति शर्मा की अगुवाई वाली वेलोसिटी जिस वक्त बैटिंग कर रही थी, उस दौरान सुपरनोवास की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे कैच ऑफ द टूर्नामेंट भी कहा जा रहा है.  

तूफानी बैटिंग कर रहीं शेफाली वर्मा ने जब शॉर्ट थर्डमैन की ओर शॉट खेला, तब हरमनप्रीत कौर ने बाईं ओर छलांग लगाई और एक ही हाथ से इस कैच को पकड़ लिया. इस कैच का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और हर कोई हरमनप्रीत कौर का फैन हो गया. 

वेलोसिटी की पारी के 10वें ओवर में जब डायंड्रा डॉटिन जब बॉलिंग कर रही थीं, तब चौथी बॉल पर शेफाली ने कट शॉट लगाया और हरमनप्रीत ने छलांग लगाकर इस कैच को पकड़ लिया. हरमनप्रीत के बाएं हाथ में बॉल फंस गई और ये मज़ेदार कैच हुआ.

अगर इस मैच की बात करें तो सुपरनोवास ने पहले बैटिंग करते हुए 150 का स्कोर बनाया था. बल्लेबाजी में भी हरमनप्रीत कौर का कमाल देखने को मिला था, उन्होंने 51 बॉल में 71 रनों की पारी खेली थी. जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. 

हालांकि, वेलोसिटी ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. शेफाली वर्मा ने 33 बॉल में 51 रनों की धुआंधार पारी खेली, इसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. उनके अलावा लौरा वोल्वार्ड्ट ने भी 35 बॉल में 51 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और एक सिक्स शामिल था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement