महिला टी-20 चैलेंज में मंगलवार को सुपरनोवास और वेलोसिटी टीम के बीच मुकाबला हुआ. दीप्ति शर्मा की अगुवाई वाली वेलोसिटी जिस वक्त बैटिंग कर रही थी, उस दौरान सुपरनोवास की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे कैच ऑफ द टूर्नामेंट भी कहा जा रहा है.
तूफानी बैटिंग कर रहीं शेफाली वर्मा ने जब शॉर्ट थर्डमैन की ओर शॉट खेला, तब हरमनप्रीत कौर ने बाईं ओर छलांग लगाई और एक ही हाथ से इस कैच को पकड़ लिया. इस कैच का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और हर कोई हरमनप्रीत कौर का फैन हो गया.
Catch of the tournament from Harmanpreet Kaur. #CricketTwitter #WT20Challenge pic.twitter.com/QlW8PIZspB
— Krithika (@krithika0808) May 24, 2022
वेलोसिटी की पारी के 10वें ओवर में जब डायंड्रा डॉटिन जब बॉलिंग कर रही थीं, तब चौथी बॉल पर शेफाली ने कट शॉट लगाया और हरमनप्रीत ने छलांग लगाकर इस कैच को पकड़ लिया. हरमनप्रीत के बाएं हाथ में बॉल फंस गई और ये मज़ेदार कैच हुआ.
अगर इस मैच की बात करें तो सुपरनोवास ने पहले बैटिंग करते हुए 150 का स्कोर बनाया था. बल्लेबाजी में भी हरमनप्रीत कौर का कमाल देखने को मिला था, उन्होंने 51 बॉल में 71 रनों की पारी खेली थी. जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
Harmanpreet Kaur ❤✌ pic.twitter.com/iPwb6a3Csr
— ⚡Immortal (@AttriV1) May 24, 2022
हालांकि, वेलोसिटी ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. शेफाली वर्मा ने 33 बॉल में 51 रनों की धुआंधार पारी खेली, इसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. उनके अलावा लौरा वोल्वार्ड्ट ने भी 35 बॉल में 51 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और एक सिक्स शामिल था.