scorecardresearch
 

Hardik Pandya IPL 2022: 'मेरा कमबैक नहीं, IPL पर फोकस', तूफानी पारी के बाद बोले हार्दिक पंड्या

गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से शिकस्त दी. कप्तान हार्दिक पंड्या ने 49 बॉल पर 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली...

Advertisement
X
Hardik pandya (PTI)
Hardik pandya (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात टीम ने कोलकाता को शिकस्त दी
  • हार्दिक पंड्या ने अर्धशतकीय पारी खेली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) टीम ने 7 मैच में अपनी छठी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. शनिवार को गुजरात टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से करारी शिकस्त दी है.

इस मैच के हीरो गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या रहे, जिन्होंने 49 बॉल पर 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि उपकप्तान राशिद खान दो अहम विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद हार्दिक ने कहा कि यह सब मैं टीम इंडिया में कमबैक के लिए नहीं कर रहा हूं. मेरा फोकस तो IPL पर ही है.

'टीम इंडिया में वापसी मेरे हाथ में नहीं'

28 साल के हार्दिक ने कहा, 'किसी भी तरह से मुझे नहीं लगता है कि यह (टीम इंडिया में) मेरा कमबैक है. दूसरी बात यह है कि मैं अपने कमबैक पर फोकस नहीं कर रहा हूं. मैं जो मैच खेलता हूं, मेरा ध्यान भी तब उसी मैच पर ही होता है. इस समय मैं IPL खेल रहा हूं और आईपीएल पर ही फोकस करूंगा. इसके बाद देखा जाएगा कि भविष्य कहां लेकर जाता है. यह सब (टीम इंडिया में वापसी) मेरे हाथ में नहीं है. मैं जिस टीम के लिए खेल रहा होता हूं, उसी पर ध्यान देता हूं. हम अभी अच्छा कर रहे हैं और इससे मैं बहुत खुश भी हूं.'

Advertisement

आईपीएल 2022 में दूसरे टॉप स्कोरर

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप में नामीबिया के खिलाफ खेला था. यह मैच पिछले साल नवंबर में दुबई में खेला गया था. तब हार्दिक पीठ की सर्जरी के बाद बॉलिंग वर्कलोड से जूझ रहे थे. फिलहाल, वह आईपीएल में शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहे हैं. हार्दिक इस समय टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा 295 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.

क्रिकेटर होने के नाते जिम्मेदारी लेना पसंद है

कप्तानी को लेकर हार्दिक ने कहा कि बिल्कुल, कप्तानी ने मेरी काफी मदद की है. मैं क्रिकेटर होने के नाते हमेशा जिम्मेदारी लेना पसंद करता हूं. मैं इतने सालों से खेल रहा हूं, इसलिए मुझे इस खेल की थोड़ी समझ पहले से है. आप सफल हैं, क्योंकि आपको इस खेल की समझ है. काफी सारे मैच खेले हैं, जिसका अनुभव इस्तेमाल करने में मैं सक्षम हूं. अब तक सब कुछ बहुत अच्छा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement