इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) का शानदार प्रदर्शन जारी है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में हार्दिक पंड्या की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को छह विकेट से मात दी. गुजरात की यह नौ मुकाबलों में आठवीं जीत रही और वह अंकतालिका में टॉप पर बरकरार है.
तेवतिया-मिलर ने पलटी बाजी
गुजरात टाइटन्स का स्कोर एक समय 13वें ओवर में 4 विकेट पर 95 रन हो गया और वह संकट में दिखाई दे रही थी. लेकिन इसके बाद राहुल तेवतिया और डेविड मिलर की जोड़ी ने बेंगलुरु को कोई मौका नहीं दिया. तेवतिया और मिलर ने मात्र 6.4 ओवर में 79 रन जोड़कर गुजरात को आसान जीत दिलाई.
आखिरी 15 गेंदों पर गुजरात ने कुल 39 रन बनाए. राहुल तेवतिया ने 25 गेंदों पर नाबाद 43 रनों की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. वहीं मिलर ने 24 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था.
गुजरात की पारी के आखिरी ओवर्स:
17.1 ओवर- 2 रन
17.2 ओवर- 0 रन
17.3 ओवर- 6 रन
17.4 ओवर- 4 रन
17.5 ओवर- 1 रन
17.6 ओवर- 4 रन
18.1 ओवर- 2 रन
18.2 ओवर- 1 रन
18.3 ओवर- 1 रन
18.4 ओवर- 1 रन
18.5 ओवर- 1 रन
18.6 ओवर- 6 रन
19.1 ओवर- वाइड
19.1 ओवर- 4 रन
19.2 ओवर- 1 रन
19.3 ओवर- 4 रन
राहुल तेवतिया और डेविड मिलर आईपीएल के मौजूदा सीजन में धमाकेदार खेल दिखा रहे हैं. इससे पहले भी दोनों खिलाड़ियों ने टीम के फिनिशर का रोल बखूबी निभाया है. राहुल तेवतिया को आईपीएल 2022 की नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने 9 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था. वहीं डेविड मिलर को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने तीन करोड़ खर्च किए थे.
आरसीबी ने बनाए थे 170/6 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 170 रन बनाए. विराट कोहली ने पुरानी फॉर्म दिखाते हुए शानदार 58 रन बनाए थे. इसके अलावा रजत पाटीदार ने महज 32 गेंदों पर 52 और ग्लेन मैक्सवेल ने 18 बॉल पर 33 रनों की पारी खेली थी. गुजरात टाइटन्स की ओर से तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों को आउट किया था.