IPL 2021 Qualifier 1: Chennai Super Kings (CSK) ने IPL 14th Season के फाइनल में धमाकेदार एंट्र की है. Captain Mahendra Singh Dhoni ने फाइनल में एंट्री करने के बाद कहा कि वे जानते थे कि Delhi Capitals (DC) के बोलिंग अटैक को देखते हुए पहला qualifier match मुश्किल होगा. बता दें कि IPL Final 15 October को खेला जाएगा. MS Dhoni ने फिर finisher की भूमिका निभाई और अंत में 6 गेंदों में एक six और तीन चौके से नाबाद 18 रन बनाकर दो गेंद रहते जीत सुनिश्चित की. उनसे पहले Ruturaj Gaikwad (70) और Robin Uthappa (63) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर दूसरे विकेट के लिए 110 रन की पार्टनरशिप निभाई थी. देखिए ये रिर्पोर्ट.