Dhoni-Pant.(@BCCI) हैलो, आईपीएल 2021 के इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है. लो स्कोरिंग मैच में दिल्ली को जीतने के लिए सिर्फ 137 रन बनाने थे.
चेन्नई सुपर किंग्स की दिल्ली कैपिटल्स के सामने एक बार फिर हार हुई है. आखिरी ओवर तक पहुंचे इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने चौका लगाकर जीत दर्ज की. मैच में आखिरी तक ड्रामा बना रहा, जब दिल्ली को सिर्फ 2 रन की जरूरत थी और विकेट गिर गया. दिल्ली की टीम ने इस मुकाबले में जीतकर एक बार फिर प्वाइंट टेबल में टॉप पर अपनी जगह बना ली है.
Match 50. It's all over! Delhi Capitals won by 3 wickets https://t.co/cIZjq09GSI #DCvCSK #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021
दिल्ली की टीम को जब सिर्फ दो रनों की जरूरत है, तब अक्षर पटेल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. अब दिल्ली को 3 बॉल में दो रन बनाने हैं.
मैच आखिर ओवर में पहुंच गया है और दिल्ली की टीम को सिर्फ 6 रनों की जरूरत है. दिल्ली के पास अभी भी 4 विकेट बचे हैं और अच्छे टच में दिख रहे हेटमायर क्रीज पर हैं.
चेन्नई के सामने एक बड़ा मौका आया था, लेकिन के. गौतम ने हेटमायर का कैच बाउंड्री पर गिरा दिया. दिल्ली की टीम को आखिरी दो ओवर में 16 रनों की जरूरत है.
शार्दुल ठाकुर ने दिल्ली कैपिटल्स को डबल झटका दिया है. रवि अश्विन के बाद अब शिखर धवन को भी शार्दुल ने आउट किया. धवन 39 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें मोइन अली ने शानदार कैच आउट किया.
#DelhiCapitals 6⃣ down as Shikhar Dhawan departs!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021
A big wicket for @ChennaiIPL as @imShard strikes. 👏 👏 #VIVOIPL #DCvCSK
Follow the match 👉 https://t.co/zT4bLrDCcl pic.twitter.com/PbjrZncxRG
चेन्नई को 15वें ओवर में एक और सफलता मिली है, शार्दुल ठाकुर ने रविचंद्रन अश्विन को आउट किया. दिल्ली की टीम 100 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा चुकी है.
चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में वापसी करती दिख रही है. रविंद्र जडेजा ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को आउट कर दिया है. बर्थडे बॉय पंत सिर्फ 15 रन ही बना पाए. 8.5 ओवर में दिल्ली का स्कोर 71 पर 3 हो गया है.
Match 50. 8.5: WICKET! R Pant (15) is out, c Moeen Ali b Ravindra Jadeja, 71/3 https://t.co/cIZjq09GSI #DCvCSK #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021
Hazlewood strikes!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021
Shreyas Iyer goes for just 2 runs.#DelhiCapitals 51/2 at the end of the powerplay.
Live - https://t.co/VcE8rZVkJJ #DCvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/m9HB2MFjjP
दिल्ली की पारी के पांचवें ओवर में शिखर धवन ने धमाका कर दिया है. दीपक चाहर के खिलाफ शिखर धवन ने एक ही ओवर में 21 रन लूट लिए.
तेज़ शुरुआत के बाद दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा है. पृथ्वी शॉ हवा में खेलने के चक्कर में फाफ ड्यू प्लेसिस को अपना कैच थमा बैठे. दो ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 24-1 है.
दिल्ली के खिलाफ चेन्नई की टीम बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही. 20 ओवर में सिर्फ 136 रन ही बने और पांच विकेट गिर गए. चेन्नई की ओर से अंबाति रायडू ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. दिल्ली को जीतने के लिए 137 रन बनाने हैं.
137 runs needed to WIN & go to the 🔝 of the table 🔥#DCvCSK #IPL2021 #YehHaiNayiDilli
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 4, 2021
महेंद्र सिंह धोनी इस बार भी कोई बड़ा धमाका करने में नाकाम रहे. आखिरी ओवर की पहली बॉल पर धोनी अपना विकेट गंवा बैठे. एम एस धोनी ने 27 बॉल में सिर्फ 18 रन बनाए, हालांकि जब चेन्नई मुश्किल में थी तब उन्होंने रायडू के साथ एक अच्छी साझेदारी जरूर की.
अंबाति रायडू और महेंद्र सिंह धोनी की पार्टनरशिप ने चेन्नई सुपर किंग्स को बचा लिया है. अंबाति रायडू ने दिल्ली के खिलाफ अपनी फिफ्टी भी पूरी की, साथ ही धोनी के साथ उन्होंने 70 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप की है.
चेन्नई की बल्लेबाजी के 16 ओवर पूरे हो गए हैं और अभी टीम का स्कोर 100 के आसपास ही है. महेंद्र सिंह धोनी और अंबाति रायडू के बीच एक पार्टनरशिप हो रही है, ऐसे में आखिरी चार ओवर में कुछ बड़े शॉट्स लगने की उम्मीद है.
13 overs gone, @ChennaiIPL 85/4. @RayuduAmbati & captain @msdhoni are doing a fine rebuilding job, stitching a partnership. 👍 👍 #VIVOIPL #DCvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/zT4bLrDCcl pic.twitter.com/0kOHeQUzsU
चेन्नई सुपर किंग्स अब पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई दिख रही है. रॉबिन उथप्पा भी आउट हो गए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें अपनी ही बॉल पर कैच आउट कर पवेलियन वापस भेजा. चेन्नई के लिए पहली बार खेल रहे उथप्पा ने सिर्फ 19 रन बनाए. (CSK: 8.3 over, 62/4)
दिल्ली के सामने चेन्नई की बल्लेबाजी फेल साबित होती दिख रही है. दोनों ओपनर्स के बाद अब मोइन अली भी आउट हो गए हैं. मोइन अली सिर्फ 5 रन बना पाए और उन्हें भी अक्षर पटेल ने आउट किया है.
BAAAAAPU!!!!!!
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 4, 2021
Moeen Ali lofts one to deep mid-wicket where Shreyas again takes a simple catch 😌
CSK 59/3 (7.4)#DCvCSK #YehHaiNayiDilli #IPL2021
चेन्नई सुपर किंग्स को पावरप्ले में दूसरा झटका लगा है. इनफॉर्म ऋतुराज गायकवाड़ (13 रन) को पांचवें ओवर में नॉर्किया ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. रवि अश्विन ने ऋतुराज गायकवाड़ की कैच पकड़ी.
चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली के खिलाफ पहला झटका लगा है. अक्षर पटेल ने फाफ ड्यू प्लेसिस को आउट किया है. प्लेसिस बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री पर श्रेयस अय्यर को अपना कैच थमा बैठे. तीसरे ओवर में चेन्नई 25 के स्कोर तक पहुंची है.
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और पहले ही ओवर में काफी ड्रामा हुआ है. ऋतुराज गायकवाड़ को जीवनदान मिला है, उन्हें आउट दिया गया था लेकिन रिव्यू ने उन्हें बचा लिया. पहले ही ओवर में चेन्नई ने 16 रन बनाए.
RuDu 😍
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) October 4, 2021
🥳 for 1331...#DCvCSK #WhistlePodu 🦁
क्लिक करें: IPL: चेन्नई ने किए 3 बड़े बदलाव, रैना बाहर, दिल्ली ने भी इस दिग्गज को किया ड्रॉप
A look at the Playing XI for #DCvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021
Live - https://t.co/tXUIOqbwKg #DCvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/OAgGFOQLsc
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत लिया है. कप्तान ऋषभ पंत ने पहले बॉलिंग का फैसला लिया है और चेन्नई की टीम पहले बैटिंग करेगी.
Match 50. Delhi Capitals win the toss and elect to field https://t.co/cIZjq09GSI #DCvCSK #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021
दिल्ली और चेन्नई के बीच अबतक जो भी मुकाबले खेले गए हैं, उनमें चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है. चेन्नई ने 15 मैच में जीत दर्ज की है और दिल्ली की टीम 9 मैचों में जीत पाई है. हालांकि, आखिरी तीनों मैच दिल्ली ने ही जीते हैं.
Hello & welcome from Dubai 👋
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021
It's @RishabhPant17's @DelhiCapitals who will take on the @msdhoni-led @ChennaiIPL in Match 5⃣0⃣ of the #VIVOIPL. 💪 💪 #DCvCSK
Which team are you rooting for tonight❓ 🤔 🤔 pic.twitter.com/x0vt3293lp
आईपीएल में आज महामुकाबला है, प्वाइंट टेबल में टॉप की 2 टीमें आमने-सामने हैं. चेन्नई सुपर किंग्स इस वक्त टॉप पर है और दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है. आज दोनों ही आमने-सामने हैं.
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 4, 2021