scorecardresearch
 
Advertisement

KXIP vs CSK Score IPL 2020: चेन्नई की धुंआधार बल्लेबाजी, पंजाब को 10 विकेट से हराया

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 अक्टूबर 2020, 11:26 PM IST

दुबई में हुए आज के आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स की यह दूसरी जीत है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 4 विकेट पर 178 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम ने 18वें ओवर में ही 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

KXIP vs CSK Live Score IPL 2020 KXIP vs CSK Live Score IPL 2020
11:24 PM (5 वर्ष पहले)

2013 में भी चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से हराया था

Posted by :- Ajit Tiwari
11:19 PM (5 वर्ष पहले)

10 विकेट से जीत के रिकॉर्ड

Posted by :- Ajit Tiwari

बिना विकेट खोए सबसे बड़े चेज का रिकॉर्ड

  • 184 KKR v GL, 2017 (लिन/गंभीर)
  • 179 CSK v KXIP, आज (वॉटसन/डुप्लेसिस)
  • 163 MI v CSK, 2012 (तेंदुलकर/डेवेन स्मिथ)
  • 155 DC v MI, 2008 (गिलक्रिस्ट/लक्ष्मण)
  • 139 CSK v KXIP, 2013 (हसी/मुरली विजय)
11:06 PM (5 वर्ष पहले)

चेन्नई की 10 विकेट से जीत

Posted by :- Ajit Tiwari

चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया है.

11:03 PM (5 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

17 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 168 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन (82 रन) और फाफ डुप्लेसिस (75 रन) क्रीज पर हैं.
 

Advertisement
10:51 PM (5 वर्ष पहले)

चेन्नई के 150 पूरे

Posted by :- Ajit Tiwari

15 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 150 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन (76 रन) और फाफ डुप्लेसिस (63 रन) क्रीज पर हैं.

10:39 PM (5 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

13 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 123 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन (61 रन) और फाफ डुप्लेसिस (54 रन) क्रीज पर हैं.

10:27 PM (5 वर्ष पहले)

रंग में लौटी चेन्नई

Posted by :- Ajit Tiwari

चेन्नई ने लंबे समय के बाद बेहतरीन शुरुआत की है. टीम ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 10 की औसत से 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, 11वें ओवर में वॉटसन और डुप्लेसिस ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया.

11 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 112 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन (55 रन) और फाफ डुप्लेसिस (50 रन) क्रीज पर हैं.

10:23 PM (5 वर्ष पहले)

चेन्नई का शतक

Posted by :- Ajit Tiwari

10 ओवर के बाद चेन्नई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गंवाए 101 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन (45 रन) और फाफ डुप्लेसिस (49 रन) क्रीज पर हैं.

10:17 PM (5 वर्ष पहले)

गेंदबाजों की जमकर हो रही पिटाई

Posted by :- Ajit Tiwari

9 ओवर के बाद चेन्नई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गंवाए 95 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन (43 रन) और फाफ डुप्लेसिस (45 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
10:12 PM (5 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद चेन्नई

Posted by :- Ajit Tiwari

8 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 81 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन (32 रन) और फाफ डुप्लेसिस (43 रन) क्रीज पर हैं.
 

9:59 PM (5 वर्ष पहले)

चेन्नई की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

Posted by :- Ajit Tiwari

6 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 60 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन (22 रन) और फाफ डुप्लेसिस (32 रन) क्रीज पर हैं.

9:53 PM (5 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

5 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 41 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन (21 रन) और फाफ डुप्लेसिस (14 रन) क्रीज पर हैं.

9:42 PM (5 वर्ष पहले)

चेन्नई की अच्छी शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari

3 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 25 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस क्रीज पर हैं.

9:32 PM (5 वर्ष पहले)

पहला ओवर

Posted by :- Ajit Tiwari

1 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 9 रन बना लिए हैं.

शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस क्रीज पर हैं.

Advertisement
9:32 PM (5 वर्ष पहले)

178 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई

Posted by :- Ajit Tiwari

शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस ने चेन्नई की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत की है. वहीं पंजाब के खेमे से शेल्डन कॉट्रेल को गेंद थमाई गई है.

9:13 PM (5 वर्ष पहले)

चेन्नई को 179 का टारगेट

Posted by :- Ajit Tiwari

केएल राहुल के 63 रन और निकोलस पूरन के 33 रनों की मदद से पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए हैं.

9:07 PM (5 वर्ष पहले)

6 गेंद का खेल बाकी, स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

19 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 166/4 है.
ग्लेन मैक्सवेल (10 रन) और सरफराज खान (4 रन) क्रीज पर हैं. 

9:02 PM (5 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

18 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 155/4 है.
ग्लेन मैक्सवेल (2 रन) और सरफराज खान (1 रन) क्रीज पर हैं. 

8:59 PM (5 वर्ष पहले)

केएल भी आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

निकोलस पूरन के बाद केएल राहुल भी शार्दुल ठाकुर की अगली ही गेंद पर विकेट के पीछे धोनी को कैच थमा बैठे. केएल राहुल ने 52 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली.

Advertisement
8:56 PM (5 वर्ष पहले)

पूरन आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

निकोलस पूरन 33 रन बनाकर छक्का मारने की कोशिश में बाउंड्री पर जडेजा के हाथों कैच आउट हो गए. उन्होंने 17 गेंदों में 33 रन बनाए.

8:53 PM (5 वर्ष पहले)

18 गेंदों का खेल बाकी

Posted by :- Ajit Tiwari

17 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 152/2 है.
निकोलस पूरन (33 रन) और केएल राहुल (63 रन) क्रीज पर हैं. 

8:42 PM (5 वर्ष पहले)

केएल की फिफ्टी

Posted by :- Ajit Tiwari

15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 130/2 है.
निकोलस पूरन (12 रन) और केएल राहुल (62 रन) क्रीज पर हैं. केएल राहुल ने 46 गेंदों में फिफ्टी पूरी की है. हालांकि इसके बाद उन्होंने दो लगातार चौके लगाए.

8:35 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब के 100 रन पूरे

Posted by :- Ajit Tiwari

13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 101/2 है.
निकोलस पूरन (1 रन) और केएल राहुल (44 रन) क्रीज पर हैं.

8:27 PM (5 वर्ष पहले)

मंदीप आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पंजाब को 12वें ओवर में दूसरा झटका लगा. बेहतर लय में दिख रहे मंदीप सिंह 27 रन बनाकर जडेजा के शिकार बने.

12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 94/2 है.

Advertisement
8:24 PM (5 वर्ष पहले)

100 के करीब पंजाब

Posted by :- Ajit Tiwari

11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 88/1 है.
मंदीप सिंह (24 रन) और केएल राहुल (35 रन) क्रीज पर हैं.मंदीप सिंह ने चेन्नई के गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी है. उन्होंने पीयूष चावला के ओवर में दो छक्के लगाए.

8:18 PM (5 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 66/1 है.
मंदीप सिंह (4 रन) और केएल राहुल (33 रन) क्रीज पर हैं.

8:12 PM (5 वर्ष पहले)

मयंक आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के 9वें ओवर की पहली गेंद पर पंजाब को पीयूष चावला ने पहला झटका दिया. मयंक अग्रवाल 19 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए.

8:10 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब की बेहतरीन शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari

8 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 61/0 है.
मयंक अग्रवाल (26 रन) और केएल राहुल (32 रन) क्रीज पर हैं.

8:00 PM (5 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

6 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 46/0 है.
मयंक अग्रवाल (21 रन) और केएल राहुल (24 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
7:48 PM (5 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 28/0 है.
मयंक अग्रवाल ( 10 रन) और केएल राहुल (21 रन) क्रीज पर हैं.

7:44 PM (5 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 19/0 है.
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल क्रीज पर हैं.

7:38 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Ajit Tiwari

पंजाब की टीम ने 3 बदलाव करते हुए करूण नायर, कृष्णप्पा गौतम और जेम्स नीशाम की जगह मनदीप सिंह, हरप्रीत बरार और क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किया है.

टीम- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
केएल राहुल
मयंक अग्रवाल
ग्लेन मैक्सवेल
निकोलस पूरन
मंदीप सिंह
सरफराज खान
हरप्रीत बरार
क्रिस जॉर्डन
रवि बिश्नोई
मोहम्मद शमी
शेल्डन कॉट्रेल

7:37 PM (5 वर्ष पहले)

चेन्नई की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Ajit Tiwari

टीम- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान / विकेटकीपर)
अंबति रायडू
शेन वॉटसन
फाफ डु प्लेसिस
केदार जाधव
रवींद्र जडेजा
दीपक चाहर
सैम कुरेन
ड्वेन ब्रावो
पीयूष चावला
शार्दुल ठाकुर

7:36 PM (5 वर्ष पहले)

पहला ओवर

Posted by :- Ajit Tiwari

1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 4/0 है.
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल क्रीज पर हैं.

Advertisement
7:35 PM (5 वर्ष पहले)

राहुल और मयंक की शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की है. वहीं, दीपक चाहर ने पहले ओवर में गेंदबाजी की कमान संभाली.

7:05 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब ने जीता टॉस

Posted by :- Ajit Tiwari

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

6:51 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब की टीम

Posted by :- Ajit Tiwari

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएस राहुल और मयंक अग्रवाल शानदार फॉर्म में हैं. पंजाब की टीम दो बार 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद अपने सीमित गेंदबाजों के कारण इसमें हार चुकी है. मोहम्मद शमी के अलावा विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को रोकने में कोई अन्य गेंदबाज सफल नहीं रहा. चेन्नई सुपर किंग्स को इसी का फायदा उठाने की कोशिश करनी चाहिए और उन्हें पंजाब के शीर्ष क्रम को जल्दी समेटना चाहिए.

6:51 PM (5 वर्ष पहले)

शीर्ष क्रम पर नजर

Posted by :- Ajit Tiwari

चेन्नई में वापसी करने का दमखम है, लेकिन टीम को फील्डिंग, गेंदबाजी और बल्लेबाजी सभी विभाग में एक साथ बेहतरीन होना होगा. चेन्नई को जरूरत होगी कि उसके शीर्ष क्रम का एक बल्लेबाज बोर्ड पर रन जुटाए और साथ ही मध्य ओवरों के रन रेट का भी ध्यान रखा जाए. अगर ऐसा होता है तो धोनी को पकड़ बनाने में मदद मिलेगी.

6:49 PM (5 वर्ष पहले)

रायडू-ब्रावो पर रहेगी नजर

Posted by :- Ajit Tiwari

चेन्नई की टीम इस सीजन में अच्छे खिलाड़ियों के बावजूद भी बेहतर नहीं कर पाई है. इससे पहले हुए मुकाबले में चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अंतिम एकादश में 3 बदलाव किए थे. अंबति रायडू की वापसी और ड्वेन ब्रोवा की मौजूदगी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी.

Advertisement
6:47 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब का खेमा

Posted by :- Ajit Tiwari

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
केएल राहुल, जेम्स नीशाम, हरप्रीत बरार, तजिंदर ढिल्लो, ईशान पोरेल, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जे सुचित, के गौतम, हार्डस विलजोन और प्रभसिमरन सिंह.

6:46 PM (5 वर्ष पहले)

चेन्नई का खेमा

Posted by :- Ajit Tiwari

टीम- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान / विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, अंबति रायडू, पीयूष चावला, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, सैम कुरेन, मुरली विजय, जोश हेजलवुड, ऋतुराज गायकवाड़, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर. 

Advertisement
Advertisement