scorecardresearch
 

Neyamar FIFA World Cup 2022: नेमार की इंजरी ने बढ़ाई ब्राजील की टेंशन, सामने आया ये बड़ा अपडेट

ब्राजील ने फीफा वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में सर्बिया को 2-0 से मात दे दी. इसी मुकाबले के दौरान टीम के स्टार प्लेयर नेमार जूनियर के दाएं टखने में मोच आ गई और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. अब नेमार का स्विट्जरलैंड के खिलाफ ब्राजील के अगले मैच में खेलना संदिग्ध है.

Advertisement
X
नेमार (@Getty)
नेमार (@Getty)

ब्राजील ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए सर्बिया को 2-0 से मात दे दी. ब्राजील की ओर से दोनों गोल रिचार्लिसन ने किए. इस मुकाबले में जीत के साथ-साथ ब्राजील टीम के लिए एक चिंताजनक खबर भी सामने आई. दरअसल मुकाबले के आखिरी मिनटों में टीम के स्टार प्लेयर नेमार जूनियर के दाएं टखने में मोच आ गई और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. अब नेमार का स्विट्जरलैंड के खिलाफ मैच में खेलना संदिग्ध है.

अभी चोट की गंभीरता का पता नहीं: लैसमर

ब्राजील टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लैसमर ने कहा कि नेमार के दाहिने टखने में मोच आ गई है. उन्होंने हालांकि इस बारे में कुछ नहीं बताया कि वह सोमवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ टीम के अगले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं. उन्होंने कहा, 'डगआउट में बेंच पर और फिर फिजियोथेरेपी के दौरान हमने उनके दर्द वाले हिस्से पर बर्फ का इस्तेमाल किया है. अभी चोट की गंभीरता के बारे में पता नहीं है. वह निगरानी में रहेंगे.'

हेड कोच को नेमार के ठीक होने की उम्मीद

लैसमर ने कहा, 'फिलहाल उनकी जांच करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन अगर जरूरत हुई तो हम ऐसा करेंगे.' ब्राजील के कोच टिटे ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नेमार विश्व कप में खेलना जारी रखेंगे, लेकिन लैसमर ने कहा कि चोट की गंभीरता पर अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी.

Advertisement

सर्बिया के खिलाफ इस मैच में नौ बार फाउल करने वाले नेमार जूुनियर दूसरे हाफ में चोटिल हो गए और 79वें मिनट में उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को मैदान पर उतारा गया. हेड कोच टिटे ने कहा कि चोटिल होने के बाद भी नेमार 11 मिनट तक मैदान पर डटे रहे.

2014 में भी नेमार को हुई थी इंजरी

नेमार जूुनियर साल 2014 के विश्व कप में भी चोटिल हुए थे. ब्राजील में खेले गये इस विश्व कप में कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में पीठ की चोट दर्द के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हुए थे. इसके बाद ब्राजील को सेमीफाइनल में जर्मनी ने 7-1 से हराया था.

 

Advertisement
Advertisement