
कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड और पत्नियां काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. अब खिलाड़ियों के परिजनों से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है, वर्ल्ड कप के दौरान खिलाड़ियों के परिजन एक क्रूज़ में रुके थे लेकिन अब उन्हें यह जगह छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लिश खिलाड़ी हैरी मैग्यूर और जैक ग्रेलिश की पार्टनर्स ने MSC World Europa क्रूज छोड़ दिया है और सभी अब दोहा के होटल में शिफ्ट हो गए हैं. यहां पर आ रही दिक्कतों की वजह से ऐसा फैसला लिया गया है.
क्लिक करें: 2 हजार से ज्यादा कमरे, दर्जनों BAR, इस लग्जरी शिप में रुकी हैं इंग्लिश खिलाड़ियों की वाइफ-गर्लफ्रेंड

परिजनों को यहां हमेशा क्रूज पर ही रहना पड़ता था, जिसकी वजह से दोहा से वह कटा हुआ महसूस कर रहे थे. इतना ही नहीं क्रूज पर एक बवाल भी हुआ था, जब पांचवीं मंजिल पर रह रहे कुछ लोगों ने हंगामा किया था और कुछ ने तो पेशाब भी कर दिया था.
इसके अलावा देर रात को फैन्स का शोर, पार्टी के कारण भी चीज़ें हाथ से निकल रही थीं. ऐसे में खिलाड़ियों ने अपने परिवार को क्रूज़ से बाहर शिफ्ट करने का फैसला लिया. बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले यह क्रूज काफी सुर्खियां बटोर रहा था, क्योंकि इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों की पार्टनर, परिजन इसमें रुक रहे थे.

MSC World Europa क्रूज की बात करें तो इसकी गिनती दुनिया के सबसे महंगे क्रूज में होती है. इस क्रूज पर 2 हजार से ज्यादा कमरे हैं, आधा दर्जन स्विमिंग पूल, 3 दर्जन से ज्यादा बार और कैफे की सुविधा भी इस क्रूज पर थी. बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के लिए अभी तक शानदार खेल चल रहा है, इंग्लैंड क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है और अब उसका मुकाबला फ्रांस से होना है.