scorecardresearch
 

IND vs ENG WTC Points Table: इंग्लैंड से टेस्ट हारती है, तो WTC पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम को लगेगा बड़ा झटका

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टीम की जीत के प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग तय की जाती है. अभी टीम इंडिया 58.33 % के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है...

Advertisement
X
Rahul Dravid in England (@BCCI)
Rahul Dravid in England (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • WTC पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर
  • एक हार टीम इंडिया को चौथे नंबर पर धकेल सकती है

भारतीय टेस्ट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच पिछले साल की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला इस बार खेला जाएगा. चार मैचों में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. यह पांचवां मैच दोनों टीम के लिए बेहद अहम है.

साथ ही यह सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भी भारतीय टीम के लिए बेहद खास है. फिलहाल, टीम इंडिया चैम्पियनशिप की पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. उसे अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा.

यदि भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में हारती है, तो उसे बड़ा झटका लग सकता है. हार के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर खिसक सकती है. फिलहाल, चौथे नंबर पर श्रीलंकाई टीम काबिज है. लंकन टीम को भी तीसरे नंबर पर आने के लिए अगली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा.

क्या है पॉइंट्स टेबल में भारत का गणित

दरअसल, टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टीम की जीत के प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग तय की जाती है. अभी टीम इंडिया 58.33 % के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. साथ ही भारतीय टीम के 77 पॉइंट्स हैं. जबकि चौथे नंबर पर काबिज श्रीलंका टीम की जीत का प्रतिशत 55.56 है. 

Advertisement

श्रीलंका को अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में दो टेस्ट की सीरीज खेलना है. यदि श्रीलंका एक भी मैच जीतती है और भारतीय टीम हारती है, तो खतरे की घंटी बज सकती है. इस तरह टीम इंडिया चौथे नंबर पर आ सकती है. सीरीज में श्रीलंका के जीतने की संभावना ज्यादा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पिछले डेढ़ दशक में एशिया में केवल 3 टेस्ट मैच ही जीत सकी है.

WTC Points Table

भारतीय कोच द्रविड़ ने भी टेस्ट को अहम बताया

हाल ही में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने भी इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच को काफी अहम बताया. उन्होंने कहा था, 'इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में होने वाला टेस्ट मैच सीरीज के साथ-साथ WTC पॉइंट्स टेबल के लिहाज से भी हमारे लिए बेहद अहम होगा. इसे जीतने के लिए हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे.'

 

Advertisement
Advertisement