Shamar Joseph, 1st ball wicket on debut Test: अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने विकेट झटक लिया. शमर ने स्टीव स्मिथ को आउट किया. इस तरह विंडीज के शमर उन खिलाड़ियों में शुमार हो गए, जिन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया हो.
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एडीलेड में आज (17 जनवरी) शुरू हुआ. इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 188 रनों पर लुढ़क गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से ओपनिंग करने स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा के साथ आए. स्टीव स्मिथ उस समय भौचक्के रह गए जब उनको डेब्यू टेस्ट खेल रहे शमर ने अपनी डेब्यू टेस्ट बॉल पर उनको चलता कर दिया.
FIRST BALL!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 17, 2024
Shamar Joseph gets Steve Smith with his first ball in Tests! #OhWhatAFeeling | @Toyota_Aus | #AUSvWI pic.twitter.com/XLelMqZHrG
स्टीव स्मिथ महज 12 रनों के स्कोर पर थर्ड स्लिप पर खड़े जस्टिन ग्रीव्स को कैच थमा बैठे. इस टेस्ट से पहले डेविड वॉर्नर की जगह स्मिथ के बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में नई भूमिका को लेकर काफी चर्चा हुई थी.
अपने 105 टेस्ट मैचों में स्मिथ ने कभी भी इस फॉर्मेट में ओपनिंग नहीं की थी, यह मौका था. वहीं स्मिथ के आउट होने के बाद कुछ देर बाद ही शमर ने मार्नस लॉबुशेन को बाउंसर पर गुड़ाकेश मोती के हाथों फाइन लेग पर आउट करवाया. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच के पहले दिन 59/2 का स्कोर खड़ा कर लिया है.
बल्लेबाजी करते हुए संकटमोचक बने शमर
शमर ने पहली गेंद पर विकेट तो लिया ही, वहीं वो वेस्टइंडीज की पारी के दौरान भी संकटमोचक साबित हुए. शमर ने 11वें नंबर पर 41 गेंदों में 36 रन बनाए, वेस्टंडीज टीम की ओर पारी का दूसरा सर्वाधिक स्कोर रहा. वेस्टइंडीज की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा 50 रन किर्क मैकेंजी ने बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलुवड को 4-4 विकेट मिले. मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को 1-1 सफलता मिली.

पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले विंडीज के दूसरे खिलाड़ी
शमर जोसेफ आज अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले दूसरे वेस्टइंडीज गेंदबाज बन गए. उनसे पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टायरेल जॉनसन ने अपने एकमात्र टेस्ट मैच ( 3 करियर विकेट) में ओवल में यह उपलब्धि हासिल की थी. टॉयरेल ने 1939 में यह उपलब्धि हासिल की थी.
भारत के नीलेश कुलकर्णी ने किया था ये कारनामा
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहला यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के टॉम हॉरन (Tom Horan) ने किया, उन्होंने 1882 में सिडनी में खेले गए मैच में वाल्टर रीड को पहली ही गेंद पर आउट किया था, तब वो पहली बार गेंदबाजी कर रहे थे. भारत की ओर से सबसे पहले यह कारनामा नीलेश कुलकर्णी ने 1997 में किया था, जब उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर श्रीलंका के मर्वन अटापट्टू को आउट किया था.