scorecardresearch
 

'कोहली संन्यास नहीं लेना चाहते थे, वो तो IPL 2025 में रेड बॉल से...', ऑस्ट्रेल‍ियाई कप्तान का बड़ा दावा, कहा- कहानी तो कुछ और है

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने जहां कई सवालों के जवाब दे दिए हैं, वहीं आस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली का मानना ​​है कि कहानी में और भी कुछ है. उन्होंने कोहली को लेकर एक अलग बयान दिया.

Advertisement
X
Virat Kohli of India walks back on to the field during day 4 of the Test against Australia at Melbourne Cricket Ground on December 29, 2024 in Melbourne.
Virat Kohli of India walks back on to the field during day 4 of the Test against Australia at Melbourne Cricket Ground on December 29, 2024 in Melbourne.

पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने का फैसला कई लोगों को हैरान कर गया. कुछ लोग अब यह सवाल कर रहे हैं कि क्या कोहली ने यह फैसला खुद लिया या किसी प्रेशर में आकर? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का कहना है कि कोहली ने उन्हें अप्रैल में ही अपने फैसले की जानकारी दे दी थी. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि कोहली टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के लिए तैयार थे. 

हीली ने एक पॉडकास्ट में कहा- मैंने उन्हें आईपीएल के दौरान लाल गेंद से प्रैक्टिस करते हुए देखा था, कुछ न कुछ जरूर हुआ है, शायद पिछले कुछ हफ्तों में, मुझे नहीं लगता कि वो खुद से ये फैसला लेने के लिए तैयार थे. 

ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर एडम पीकॉक ने भी इसी शो में कहा- कई ऐसी बातें हैं जो कोहली और बीसीसीआई के बीच के रिश्ते को लेकर सामने आ सकती हैं, पूरी कहानी अब तक सामने नहीं आई है.  अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या कोहली भविष्य में फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं, या फिर यह संन्यास हमेशा के लिए है. 

आईपीएल चेयरमैन बोले, कोहली फैसले पर फिर से सोचें

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. इसी बीच बीसीसीआई को अब भी उम्मीद है कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का अपना फैसला वापस ले सकते हैं. इसी बीच आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने विराट को लेकर बड़ी बात कही. धूमल ने पीटीआई से बातचीत में कहा- विराट कोहली क्रिकेट के सबसे बड़े ब्रांड एम्बेसडर हैं. उन्होंने जिस तरह का समर्पण दिखाया है, वो काबिल-ए-तारीफ है. मैं कहूंगा कि विराट का क्रिकेट में वही योगदान है, जो टेनिस में जोकोविच या फेडरर का है. इसलिए मैं चाहता हूं कि वो आईपीएल खेलते रहें और साथ ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले पर दोबारा सोचें. 

Advertisement

2008 में हुआ था कोहली का इंटरनेशनल डेब्यू 
विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू सबसे पहले वनडे में श्रीलंका के ख‍िलाफ डांबुला में 2008 में हुआ था. कोहली ने उस मैच में ओपन‍िंग की थी और 12 रन बनाए थे. इसके बाद कोहली का टी20 डेब्यू 2010 में ज‍िम्बाव्बे के ख‍िलाफ सुरेश रैना की कप्तानी में हुआ था. जहां उन्होंने 21 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली थी. 

किंग कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ किंग्सटन में हुआ था. कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. वहीं उनका आख‍िरी टेस्ट ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ स‍िडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था. इस आख‍िरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे. कोहली संभवत: रोहित की तरह वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे. 
     
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट कर‍ियर 
* 123 टेस्ट, 210 पारी, 9230 रन, 46.85 एवरेज, 
* 30 शतक, 31 अर्धशतक, 55.57 स्ट्राइक रेट 
* 1027 चौके, 30 छक्के 

विराट कोहली का वनडे क्रिकेट कर‍ियर 
*302 वनडे, 290 पारी, 14181 रन, 57.88 एवरेज 
*51 शतक, 74 अर्धशतक, 5 विकेट, 93.34 स्ट्राइक रेट 
*1325 चौके, 152 छक्के 

Advertisement

विराट कोहली का टी20 क्रिकेट कर‍ियर 
*125 टी20, 117 पारी, 4188 रन, 48.69 एवरेज, 
*1 शतक, 38 अर्धशतक, 4 विकेट 
* 369 चौके, 124 छक्के 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement