Virat Kohli, Delhi vs Railways Ranji Trophy match: विराट कोहली गुरुवार (30 जनवरी) को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए उतरे. यह उनकी रणजी में करीब 13 सालों बाद वापसी थी. दिल्ली के पश्चिम विहार के रहने वाले कोहली के इस 'रणजी वापसी' वाले मुकाबले के दौरान उनकी बादशाहत साफ तौर पर नजर आई. दिल्ली के 'लोकल बॉय' कोहली की गिनती अब भले ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक होती हो, लेकिन जब वह अपने घरेलू मैदान पर खेलने पर उतरे तो उनको देखने के लिए क्रिकेट फैन्स की दीवानगी अलग ही लेवल पर नजर आई.
हाल ही खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कोहली का बल्ला नहीं चला था. वह 9 पारियों में महज 190 रन ही बना सके थे, नतीजतन भारतीय टीम को सीरीज में 1-3 से हार झेलनी पड़ी. लेकिन इस असफलता के बावजूद अरुण जेटली स्टेटियम में कोहली जब मैदान में उतरे तो उनको लेकर एक अलग तरह का ही चार्म नजर आया. दर्शक सुबह 3 बजे से ही स्टेडियम के लिए निकल पड़े.
The fans have come out in huge numbers for the Delhi vs Railways match 👌👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 30, 2025
The Arun Jaitley Stadium is buzzing 🔥#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/IhwXam3F5T pic.twitter.com/ATCyjCAX1Y
DDCA (दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ) ने कोहली के ‘घर वापसी’ वाले मैच में करीब दस हजार दर्शकों के आने का कयास लगाया था, जो रणजी ट्रॉफी मैच में एक रिकॉर्ड है. लेकिन कोहली का ऐसा जादू चला कि इससे कहीं अधिक संख्या में लोग स्टेडियम पहुंच गए. वहीं, कोहली का एक फैन भी मैच के दौरान उनके पास पहुंच गया. बाद में मैच में सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स को बुलाना पड़ा.
1: खेल 9.30 पर शुरू होना था और इससे काफी पहले से दर्शकों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं . DDCA ने पहले 6000 की क्षमता वाला ‘ गौतम गंभीर स्टैंड’ खोला, लेकिन भीड़ को देखते हुए 14000 की क्षमता वाला ‘बिशन सिंह बेदी स्टैंड’ खोलना पड़ा.
Fan enters ground to meet Virat Kohli during Ranji Trophy#ViratKohli #RanjiTrophy #Delhi #Cricket pic.twitter.com/JGjsk8xk75
— Sports Today (@SportsTodayofc) January 30, 2025
अब आपको बताते हैं कि आखिर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फैन्स आउट ऑफ कंट्रोल क्यों हुए, इसके कारण क्या थे?
2: इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला भी उसी जगह से गुजर रहा था जो महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने राजघाट गए थे .
Massive crowd gathers to watch Virat Kohli in Delhi's Arun Jaitley Stadium#ViratKohli #ranjitrophy2025 #ranjitrophy #Delhi pic.twitter.com/jFBpEzO0ey
— Sports Today (@SportsTodayofc) January 30, 2025
DDCA ने बताई भीड़ की वजह
DDCA सचिव अशोक शर्मा ने पीटीआई से कहा ,‘मैं 30 साल से अधिक समय से दिल्ली क्रिकेट से जुड़ा हूं, लेकिन रणजी ट्रॉफी मैच में ऐसा नजारा नहीं देखा. इससे साबित होता है कि कोहली की लोकप्रियता का कोई सानी नहीं .’
उन्होंने कहा,‘यह इसलिए भी और चैलेंजिंग हो गया क्योंकि दर्शक उसी समय स्टेडियम में आ रहे थे जब बाहर प्रधानमंत्री मोदी की वीआईपी मूवमेंट थी. कड़े प्रोटोकॉल और पुलिस के निर्देशों के बाद हमें जनता के लिए दूसरा स्टैंड खोलना पड़ा.’ गौतम गंभीर स्टैंड खचाखच भरने के बाद बिशन सिंह बेदी स्टेडियम का भी निचला हिस्सा पूरा भर गया. टॉस के समय 12000 से ज्यादा दर्शक मैदान पर थे.
‘कोहली कोहली’ का शोर दूर से ही सुनाई दे रहा था जब भारत के पूर्व कप्तान दिल्ली टीम के अपने साथियों के साथ मैदान पर उतरे. कोहली दूसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और उनकी हर मूवमेंट पर तालियां बज रही थीं. 12वें ओवर में एक अति उत्साहित दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर उनकी तरफ भागा और उनके पैर छुए. बाद में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए.
इस दौरान मैच की शुरुआत में पहले दिन स्टेडियम के गेट 16 के बाहर भीड़ में धक्का-मुक्की और खींचतान हुई. इस एंट्री के पास एक जोड़ा गिरकर घायल हो गया. पुलिस की एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोग अपने जूते वहीं छोड़ गए. इस दौरान कम से कम 3 लोग घायल हो गए. गेट के पास डीडीसीए की सिक्योरिटी और पुलिस महकमे से जुड़े लोगों ने घायलों का इलाज किया. उनमें से एक को पैर पर पट्टी बांधनी पड़ी. इनमें एक सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया.
Fans chant 'RCB, RCB' outside the Arun Jaitley Stadium ahead of Virat Kohli's Ranji Trophy return#viratkohli #ranjitrophy #delhi #davidwarner #delhivsrailways #rcb #cricket @RCBTweets @imVkohli pic.twitter.com/AlCcrVJE5y
— Sports Today (@SportsTodayofc) January 30, 2025
रेलवे की प्लेइंग इलेवन: अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन: अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजुवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा
विराट कोहली ने आखिरी रणजी मैच कब खेला?
विराट कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2012 में गाजियाबाद में वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली दिल्ली टीम के लिए सुरेश रैना की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और विराट कोहली ने पहली पारी में 14 रन बनाए. कोहली को पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया था. दूसरी पारी में कोहली 43 रन बनाकर फिर से भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हो गए थे.
विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी रिकॉर्ड: मैच: 23, रन, 1547, शतक: 5.
2006-07 - 6 मैच, 257 रन, 1 अर्धशतक, हाइएस्ट स्कोर 90
2007-08 - 5 मैच, 373 रन, 2 शतक, हाइएस्ट स्कोर 169
2008-09 - 4 मैच, 174 रन, 2 अर्धशतक, हाइएस्ट स्कोर 83
2009-10 - 3 मैच, 374 रन, 1 शतक, दो अर्धशतक, हाइएस्टस्कोर 145
2010-11 - 4 मैच, 339 रन, 2 शतक, हाइएस्ट स्कोर 173
2012-13 - 1 मैच, 57 रन, हाइएस्ट स्कोर 43
कोहली का रणजी ट्रॉफी का डेब्यू मैच
अपने पहले मैच में विराट कोहली ने गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, शिखर धवन, आशीष नेहरा और इशांत शर्मा की टीम में नंबर 5 पर बल्लेबाजी की थी. इशांत और कोहली ने एक ही मैच में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया, जिसमें दिल्ली की कप्तानी मिथुन मन्हास ने की थी. कोहली ने 25 गेंदों पर 10 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे, लेकिन वो यो महेश की गेंद पर कैच आउट हो गए. शिखर धवन, विजय दहिया और रजत भाटिया ने उस मैच में शतक बनाए थे, जिससे दिल्ली ने पहली पारी में बढ़त हासिल की और 7 विकेट पर 491 रन बनाकर पारी घोषित की.
किंग कोहली ने कब जड़ा पहला रणजी शतक
विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में अपना पहला शतक दिल्ली में राजस्थान के खिलाफ जड़ा था, जो 2007-08 सत्र में दिल्ली का पहला घरेलू मैच था. पहली पारी में वे 19 रन पर आउट हो गए, जिसमें दिल्ली सिर्फ 119 रन बना पाई. बदले में दिल्ली ने राजस्थान को 89 रन पर ढेर कर दिया. दूसरी पारी में विराट कोहली के शतक (192 गेंदों पर 106 रन) की बदौलत दिल्ली ने 387 रन बनाए. कप्तान मिथुन मन्हास ने शतक लगाया, जबकि रजत भाटिया ने 83 रन बनाए. दिल्ली का स्कोर 24 रन पर 2 विकेट हो गया था, लेकिन विराट कोहली और आकाश चोपड़ा ने तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़कर घरेलू टीम को मुश्किल से उबारा. दिल्ली ने आखिरकार मैच 172 रन से जीत लिया.
दिल्ली और रेलवे के बीच गुरुवार (30 जनवरी) से रणजी ट्रॉफी का मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हुआ. इस मुकाबले में टॉस दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में करीब 13 साल बाद विराट दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने उतरे. इस दौरान स्टेडियम के बाहर और अंदर कोहली की वजह से फैन्स का जबरदस्त क्रेज दिखा. जेटली स्टेडियम का प्रशासन भी लोगों की जबरदस्त भीड़ देख हैरान रह गया.