scorecardresearch
 

उमर अकमल ने CAS में अपील दायर की, इस बल्लेबाज पर है 18 महीने का बैन

उमर अकमल ने भ्रष्ट पेशकश की जानकारी नहीं देने के कारण अपने पर लगाए गए 18 महीने के प्रतिबंध को समाप्त करने के लिए लुसाने स्थित खेल पंचाट में अपील दायर की.

Advertisement
X
Umar Akmal (AP)
Umar Akmal (AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 30 साल के उमर ने अब तक 16 टेस्ट और 121 वनडे खेले हैं
  • भ्रष्ट पेशकश की जानकारी नहीं देने के कारण बैन लगा था
  • 3 साल के बैन को कम करने के खिलाफ अपील की गई है

पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल ने भ्रष्ट पेशकश की जानकारी नहीं देने के कारण अपने पर लगाए गए 18 महीने के प्रतिबंध को समाप्त करने के लिए लुसाने स्थित खेल पंचाट (Arbitration for Sports -CAS) में अपील दायर की.

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक स्वतंत्र अधिनिर्णायक द्वारा अकमल पर लगाए गए तीन साल के प्रतिबंध को कम करने के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की थी.

ये भी पढ़ें ...टीम इंडिया के ऑलराउंडर विजय शंकर की सगाई, खूब मिल रहीं बधाइयां

30 साल के उमर पर बोर्ड के एक सदस्यीय अनुशासनात्मक पैनल ने अप्रैल में तीन साल का प्रतिबंध लगाया था क्योंकि वह फरवरी में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मैचों की स्पॉट फिक्सिंग की दो पेशकश की रिपोर्ट करने में नाकाम रहा था.

बोर्ड के स्वतंत्र अधिनिर्णायक और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज (सेवानिवृत्त) फकीर मोहम्मद ने 29 जुलाई को उमर का प्रतिबंध घटाकर 18 महीने कर दिया था.

Advertisement
Advertisement