श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने ओपनर केएल राहुल की वापसी के संकेत दिए हैं. मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कोहली ने कहा कि राहुल पहले मैच में वायरल बुखार होने के कारण नहीं खेल पाया था, लेकिन दूसरे टेस्ट में अगर वह वापस आता है, किसी एक ओपनर को बाहर जाना होगा.एक साथ पढ़िए पांच बड़ी खेल की खबरें..
विराट बोले- दूसरे टेस्ट के लिए राहुल फिट, किसी को बैठना पड़ेगा बाहर
श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने ओपनर केएल राहुल की वापसी के संकेत दिए हैं. मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कोहली ने कहा कि राहुल पहले मैच में वायरल बुखार होने के कारण नहीं खेल पाया था, लेकिन दूसरे टेस्ट में अगर वह वापस आता है, किसी एक ओपनर को बाहर जाना होगा. विराट ने कहा कि राहुल पिछले कुछ समय में एक शानदार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं, दो साल में उनका रिकॉर्ड शानदार रहे हैं.
पुजारा बोले- देश के लिए 50 टेस्ट मैच खेलना मेरे लिए गर्व की बात
श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा के करियर का 50वां टेस्ट मैच है. पुजारा इस मैच को यादगार बनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. पुजारा ने 50वें टेस्ट से पहले कहा, 50वां टेस्ट मैच खेलना बहुत ही बड़ी उपलब्धि है. मैं बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
वर्ल्ड में अच्छे प्रदर्शन पर शिखा पांडे को इंडियन एयरफोर्स ने किया सम्मानित
इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद देश में उनके सम्मान का सिलसिला जारी है. वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंचने वाली टीम इंडिया की अहम सदस्य शिखा पांडे को एयर फोर्स ने सम्मानित किया. फ्लाइट लेफ्टिनेंट पद पर तैनात शिखा को एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने वायु सेना मुख्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
पेमेंट विवाद नहीं सुलझा तो बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ का कहना है कि समझौते के प्रपत्र में कुछ बातें हैं जिनके बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और खिलाड़ियों के एसोसिएशन (एसीए) के बीच बातचीत होना जरूरी है. स्मिथ ने कहा कि समझौते के बगैर इस महीने के अंत में बांग्लादेश सीरीज के लिए भी उनकी टीम नहीं जाएगी. आज सीए और एसीए की मीटिंग हुई है ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि बात थोड़ी तो आगे बढ़ी होगी.
रणजी ट्रॉफी मुकाबले फिर से न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली तकनीकि समिति ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी के लीग दौर में होम-अवे प्रारूप को फिर से बहाल करने का फैसला किया है. बीसीसीआई ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी 2016-17 सत्र में तटस्थ स्थलों पर आयोजित करने का फैसला किया था. कई टीमों ने बीसीसीआई से शिकायत की थी कि घरेलू टीमें अपने हिसाब के पिचें बनाती हैं, इस पर बीसीसीआई ने तटस्थ स्थलों पर मैच कराने का फैसला किया था.