ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और अब सफल कोच टॉम मूडी का मानना है कि भारत ने इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 में टीम के अंदर अनिश्चितता पैदा करके खुद को नुकसान पहुंचाया था. पिछले सत्र तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रहे मूडी ने कहा कि भारत खिताब का प्रबल दावेदार था, लेकिन टीम प्रबंधन प्रतिभा का सही उपयोग करने में नाकाम रहा.
मूडी ने क्रिकबज.कॉम से कहा, ‘भारत को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है उनमें से एक अपने खिलाड़ियों से बहुत अधिक उम्मीद करना है. मुझे नहीं पता कि वे इसे पसंद करते हैं या नहीं. इसमें कोई संदेह नहीं कि क्रिकेट खेलने वाले किसी भी देश की तुलना में भारत के पास अधिक प्रतिभा है, लेकिन कभी यह बोझ बन सकती है.’
#OnThisDay last year, the rain-interrupted #CWC19 semi-final between India and New Zealand was completed.
Despite a 🔥 counter-attack from Dhoni and Jadeja, 🇳🇿 prevailed, winning by 18 runs!
Log in to the ICC vault for exclusive extended highlights 📽️ https://t.co/nSKrA56M3J pic.twitter.com/e6BpeN9IX3
— ICC (@ICC) July 10, 2020
उन्होंने कहा, ‘जब आपको कई खिलाड़ियों में से चयन करना पड़ता है तो आप इस पर मनन कर सकते हैं कि आप अपनी सोच और समझ से किस तरह की योजना बनाना चाहते हैं. आप इस बारे में कैसा सोचते हैं कि एक विशेष टूर्नामेंट को जीतने के लिए आपको कैसा खेलने की जरूरत है.’
धोनी रन आउट ... पिछले साल आज ही टूटा था करोड़ों भारतीयों का दिल
टूर्नामेंट से पहले नंबर चार के बल्लेबाज को लेकर काफी चर्चा रही और अंबति रायडू को विवादास्पद परिस्थितियों में टीम से बाहर कर दिया गया था. मूडी ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि भारत 12 महीने पहले टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार था, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले उसने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करके, बल्लेबाजी क्रम में खिलाड़ियों को बदलकर और पूरी टीम में अनिश्चितता पैदा करके टूर्नामेंट जीतने की अपनी उम्मीदों पर तुषारापात करने की अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया.’
विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने लीग चरण के नौ में से सात मैच जीते, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा.