पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन को तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) ने गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों से क्लीन चिट दे दी है. ये आरोप मदुरै पैंथर्स फ्रेंचाइज़ी ने अश्विन और उनकी टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स पर लगाए थे. दरअसल, 14 जून को सलेम में खेले गए मुकाबले के दौरान मदुरै की टीम ने शिकायत की थी कि डिंडीगुल ड्रैगन्स ने गेंद को खराब करने के लिए रासायनिक रूप से उपचारित तौलिए का इस्तेमाल किया, जिससे बल्लेबाज़ों को खेलने में परेशानी हुई.
क्या थे आरोप
मदुरै पैंथर्स के कोच शिजीत चंद्रन ने अपनी शिकायत में लिखा, "हमारी पारी के दौरान गेंद की स्थिति बहुत तेजी से खराब हुई, जिससे बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन पर असर पड़ा. पावरप्ले के बाद हर शॉट ऐसा लग रहा था जैसे बल्लेबाज़ क्रिकेट बॉल नहीं बल्कि पत्थर पर प्रहार कर रहे हों. हमें लगता है कि डिंडीगुल की टीम ने गेंद की स्थिति बदलने के लिए ऐसे तौलिए का इस्तेमाल किया जिसमें पहले से ही रफनिंग एजेंट लगा था. यह खेल की भावना के खिलाफ और धोखाधड़ी के बराबर है."
TNPL ने क्या कहा?
मामले की समीक्षा के बाद TNPL के CEO प्रसन्ना कन्नन ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ का कोई प्रमाण नहीं मिला. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन तौलियों का उपयोग हुआ वे TNCA (तमिलनाडु क्रिकेट संघ) द्वारा सभी टीमों को उपलब्ध कराए गए थे और मैच के दौरान अंपायर और मैच रेफरी ने गेंद पर पूरी नजर रखी.
प्रसन्ना कन्नन ने कहा, 'मैच के दौरान कोई आपत्ति नहीं जताई गई थी और न ही कोई प्रत्यक्ष प्रमाण मिला है. लगाए गए आरोप कयासों पर आधारित और मैच के बाद के हैं. उन्होंने यह भी बताया कि यदि मदुरै फ्रेंचाइज़ी के पास कोई साक्ष्य (वीडियो, फोटो, या गवाह) हो, तो वे 17 जून की दोपहर 3 बजे तक स्वतंत्र जांच आयोग की मांग कर सकते हैं.'
ESPNcricinfo के अनुसार, मदुरै फ्रेंचाइज़ी ने अपनी शिकायत मैच समाप्त होने के 24 घंटे बाद दर्ज कराई, जबकि TNCA के नियमों के अनुसार शिकायत 24 घंटे के भीतर दर्ज होनी चाहिए. साथ ही शिकायत TNCA के मानद सचिव को नहीं भेजी गई थी, जो कि प्रक्रिया का उल्लंघन है. हालांकि, पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए TNPL ने शिकायत को स्वीकार कर जांच की.
यह भी पढ़ें: अश्विन ने की महिला अंपायर से बहस, गुस्से में बल्ला भी पटका, VIDEO
मैच में अश्विन का प्रदर्शन
इस मुकाबले में मदुरै पैंथर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 150 रन बनाए. वहीं, डिंडीगुल की ओर से अश्विन ने 4 ओवर में 27 रन दिए. बल्लेबाज़ी में अश्विन ने 29 गेंदों में 49 रन की आक्रामक पारी खेली. अश्विन के जोड़ीदार शिवम सिंह ने 41 गेंदों में 86 रन बनाए और टीम ने 12.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
बता दें कि इससे पहले, 6 जून को एक मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के कारण अश्विन पर 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. बता दें कि अश्विन ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. आईपीएल में उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेला था, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.