South Africa T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीकी टीम एक बड़े उलटफेर का शिकार हुई है.रविवार को एडिलेड में खेले गए रोमांचक मुकाबले में कमजोर नीदरलैंड्स टीम ने अफ्रीका को 13 रनों से करारी शिकस्त दी है. इसी नतीजे के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है.
इस मैच में अफ्रीकी टीम को उसका ओवरकॉन्फिडेंस ही ले डूबा है. दरअसल, नीदरलैंड्स टीम को सभी ने बेहद कमजोर समझा है. अफ्रीका ने भी यही गलती की. इससे पहले पाकिस्तान टीम ने भी टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे को कमजोर समझा, लेकिन इसका उसे सबक भी मिला. ग्रुप मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराया था. पाकिस्तान वाली गलती अफ्रीका ने भी की और उन्हें भी इसका सबक मिला.
नीदरलैंड्स पिछले मैच में जिम्बाब्वे को हराकर आई थी
जबकि नीदरलैंड्स टीम अपने पिछले मुकाबले में जिम्बाब्वे को ही हराकर आ रही थी. ऐसे में वह पूरे आत्मविश्वास से भरी हुई थी. यही वजह भी रही कि उसने अफ्रीकी टीम को गलतफहमी दूर करते हुए करारी शिकस्त दी. नीदरलैंड्स को कमजोर समझने वाली बात अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी कुबूल की है.
मैच हारने के बाद उनका दर्द छलका और उन्होंने बताया कि हम पूरी तरह से कॉन्फिडेंस में थे कि यह मैच हम जीतेंगे और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे. मगर नतीजा बेहद निराश करने वाला रहा.
🚨 RESULT | NETHERLANDS WON BY 13 RUNS
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 6, 2022
The Netherlands' bowlers came up with the goods as they held their nerve to claim the win#SAvNED #BePartOfIt pic.twitter.com/v0rqyhKNLf
'पाकिस्तान के खिलाफ मैच की तरह यहां भी फंस गए'
बावुमा ने कहा, 'बहुत ज्यादा निराशा हुई है. इस मैच से पहले हमने शानदार क्रिकेट खेली. हम जानते थे कि यह मैच जीतना बेहद जरूरी है, इसके बावजूद हम लड़खड़ा गए. हमारे लिए ये निगलपाना बेहद मुश्किल है. हम पूरे कॉन्फिडेंस में थे और हमें यकीन था कि हम नॉकआउट में पहुंचेंगे. जब आप इस तरह से हारते हैं, तो कई सारी चीजें (गलतियां देख) चुन सकते हैं.'
अफ्रीकी कप्तान ने कहा, 'सबसे पहली बात देखी जाए, तो मैंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. तब उन्हें अच्छी शुरुआत करने देना और 158 के स्कोर तक पहुंचने देने जैसी आदर्श स्थिति नहीं थी. बैटिंग में भी हम पाकिस्तान के खिलाफ मैच की तरह ही फंस गए. मुश्किल हालात में हमने लगातार विकेट गंवा दिए. विकेट (पिच) थोड़ी मुश्किल था, पर उन्होंने ग्राउंड का इस्तेमाल हमसे ज्यादा अच्छे तरीके से किया. हमारे लिए यह अच्छा नहीं रहा.'
फिर चोकर्स साबित हुई साउथ अफ्रीका टीम
साउथ अफ्रीका टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप में चोकर्स साबित हुई है. उसके पास यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने का शानदार मौका था. सामने कमजोर नीदरलैंड्स टीम थी, लेकिन अफ्रीकी टीम एक बार फिर मौका भुना नहीं सकी. मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस भी जीता था और पहले गेंदबाजी चुनी थी.
मगर पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड्स टीम ने 4 विकेट पर 158 रनों का स्कोर बना दिया. टीम के लिए कॉलिन एकरमेन ने 26 बॉल पर ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इनके अलावा स्टीफन मेबर्ग ने 37 और टॉम कूपर ने 35 रन बनाए.
इसके बाद 159 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही. बीच में टीम संभली भी, लेकिन आखिर में आकर एकदम लड़खड़ा गई. अफ्रीकी टीम ने 112 से 141 के बीच 8 विकेट गंवाए और मैच हाथ से निकल गए. अफ्रीकी टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी और 13 रनों से मैच गंवा दिया. टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रन रिली रोसो ने बनाए.