scorecardresearch
 

टी20 में सालों बाद हुआ बॉल आउट... रोमांचक मैच में जीती एबी डिविलियर्स की टीम, VIDEO

2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में बॉल आउट हुआ, जो इंटरनेशनल क्रिकेट का आखिरी बॉल आउट साबित हुआ. उस मुकाबले को महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बॉल आउट में 3-0 से जीता था.

Advertisement
X
बॉल आउट में साउथ अफ्रीका चैम्पियंस की जीत (Photo: Screengrab/@Fancode)
बॉल आउट में साउथ अफ्रीका चैम्पियंस की जीत (Photo: Screengrab/@Fancode)

वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका चैम्पियंस और वेस्टइंडीज चैम्पियंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. 19 जुलाई (शनिवार) को बर्मिंघम के एजबेस्ट मैदान पर खेला गया यह मुकाबला बारिश की वजह से 11-11 ओवर का कर दिया गया था. मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैम्पियंस के कप्तान एबी डिविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

क्रिस गेल की अगुवाई में वेस्टइंडीज चैम्पियंस ने 11 ओवरों में 5 विकेट पर 79 रन बनाए. लेंडल सिमंस ने 28 और चैडविक वॉल्टन ने नाबाद 27 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए डीएलएस नियम के तहत 81 रन बनाने थे, लेकिन उसकी टीम 11 ओवर्स में 6 विकेट पर 80 रन ही बना सकी. यानी मुकाबला पर टाई हो गया. सारेल इरवी ने 27 और जेपी डुमिनी ने नाबाद 25 रन बनाए.

मैच टाई होने के बाद फैसला बाउल आउट से हुआ. इसमें बॉलर को बिना बल्लेबाज के खाली विकेट पर गेंद फेंकनी होती है. जो टीम सबसे ज्यादा बार स्टम्प्स पर निशाना लगाती है, वही जीतती है. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच लीग मुकाबले को कौन भूल सकता है, जहां बॉल आउट से फैसला हुआ.

Advertisement

बॉल आउट में क्या हुआ?
बाउल-आउट में साउथ अफ्रीका चैम्पियंस के एरॉन फंगिसो, क्रिस मॉरिस और हार्डस विलजोएन स्टम्प पर गेंद को नहीं मार सके. वहीं जे.जे. स्मट्स और वेन पार्नेल ने स्टम्प्स पर गेंद डालीं. अब वेस्टइंडीज चैम्पियंस की टीम को जीतने के लिए 3 बार स्टम्प्स हिट करने थे, लेकिन वो ऐसा कर नही पाई. फिडेल एडवर्ड्स, ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉट्रेल और एश्ले नर्स गेंद को स्टम्प्स पर हिट नहीं कर पाए. इस तरह साउथ अफ्रीका चैम्पियंस ने बाउल आउट को 2-0 से जीत लिया.

इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला बॉल आउट 16 फरवरी 2006 को न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुआ. उस टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बॉल आउट में 3-0 से जीत हासिल की थी. इसके बाद 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में बॉल आउट हुआ, जो इंटरनेशनल क्रिकेट का आखिरी बॉल आउट साबित हुआ. उस मुकाबले को महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बॉल आउट में 3-0 से जीता. मुकाबले में भारत-पाकिस्तान दोनों ने 141 रन बनाए थे, जिसके चलते मुकाबला बॉलआउट में गया.

हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और रॉबिन उथप्पा ने स्टम्प को हिट किया था. लेकिन पाकिस्तान के लिए यासिर अराफात, उमर गुल और शाहिद आफरीदी ऐसा करने में नाकाम रहे थे. बॉल आउट की जगह बाद में सुपर ओवर का इस्तेमाल किया जाने लगा. अब 19 जुलाई को साउथ अफ्रीका चैम्पियंस और वेस्टइंडीज चैम्पियंस के बीच हुए बॉल आउट ने फैन्स को पुराने दिनों की याद दिला दी है. हालांकि ये आधिकारिक टी20 मुकाबला नहीं था, लेकिन रोमांच जरूर सातवें आसमान पर पहुंच चुका था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement