ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न में आज से दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. इसके साथ ही कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज से ही दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला होने जा रहा है. इन दोनों मुकाबलों का खास महत्व है क्योंकि दोनों मैच बॉक्सिंग डे (26 दिन) के दिन शुरू हो रहे हैं. बॉक्सिंग डे के दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड खचाखच भरा रहता है और आज भी यही नजारा देखने को मिला.
बॉक्सिंग डे आखिर होता क्या है?
वैसे बॉक्सिंग डे को लेकर आपको लगेगा कि इसका मुक्केबाजी (Boxing) से कोई वास्ता होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाने के बाद ठीक अगले दिन यानी कि 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे कहा जाता है. बॉक्सिंग डे एक तरह से उन लोगों को समर्पित होता है जो क्रिसमस के दिन भी छुट्टी न लेकर अपने ड्यूटी में लगे रहते हैं. बॉक्सिंग डे के दिन ऐसे लोगों को गिफ्ट बॉक्स देकर खुशी का इजहार किया जाता है. इसी वजह से क्रिसमस के अगले दिन को बॉक्सिंग डे कहा जाने लगा.
From everyone at the Cricket Australia, we would like to wish you all a very Merry Christmas.
Let the backyard cricket tournaments begin! pic.twitter.com/q4w4BAi90P— Cricket Australia (@CricketAus) December 24, 2022
1892 में हुआ पहली बार बॉक्सिंग डे पर मैच
क्रिकेट के अलावा भी दूसरे कई खेलों में बॉक्सिंग डे के दिन मुकाबले खेले जाते हैं. कुछ देशों में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के अलावा घरेलू टूर्नामेंट्स के भी मुकाबले होते हैं. इसके साथ ही कई बार बॉक्सिंग डे के दिन इंग्लिश प्रीमियर लीग, स्कॉटिश प्रीमियर लीग के मुकाबले भी हो चुके हैं. क्रिकेट में पहली बार बॉक्सिंग डे मुकाबला साल 1892 में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में खेला गया था. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के लिए खेला गया था.
क्लिक करें- टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए कोहली, 2022 में रनों के मामले में अश्विन से भी पीछे
देखा जाए तो मेलबर्न में पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट साल 1950 में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दौरान यह मैच हुआ. हालांकि यह मैच 22 दिसंबर से शुरू हुआ था और मैच का 5वां दिन बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) के दिन पड़ा था. साल 1980 से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलती आई है. (नोट- 1989 में मेलबर्न में बॉक्सिंग डे पर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का वनडे मैच हुआ था). ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड जैसी टीमें भी बॉक्सिंग डे पर मैच खेलना पसंद करती हैं.
भारत भी खेल चुका है कई मुकाबले
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल मिलाकर 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं. ये नौ टेस्ट मैच 1985, 1991, 1999, 2003, 2007, 2011, 2014, 2018 और 2020 में खेले गए थे. इस दौरान भारतीय टीम को सिर्फ दो मैचों में ही जीत मिल पाई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पांच मुकाबले जीते जबकि दो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए. इसके अलावा भारत ने वेस्टइंडीज (1987), साउथ अफ्रीका (1992, 1996, 2006, 2010, 2013, 2021) और न्यूजीलैंड (1998) के खिलाफ भी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं.
टीम इंडिया के बॉक्सिंग डे टेस्ट (26 दिसंबर से शुरू हुए मैच)
1985- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, मैच ड्रॉ, मेलबर्न
1987- भारत बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, मैच ड्रॉ
1991- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता, मेलबर्न
1992- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, साउथ अफ्रीका 9 विकेट से जीता, पोर्ट एलिजाबेथ
1996- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, साउथ अफ्रीका 328 रन से जीता, डरबन
1998- न्यूजीलैंड बनाम भारत, न्यूजीलैंड 4 विकेट से जीता, वेलिंगटन
1999- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ऑस्ट्रेलिया 180 रन से जीता, मेलबर्न
2003- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता, मेलबर्न
2006- साउथ अफ्रीका बनाम भारत, साउथ अफ्रीका 174 रन से जीता, डरबन
2007- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ऑस्ट्रेलिया 337 रनों से जीता, मेलबर्न
2010- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, भारत 87 रन से जीता, डरबन
2011- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ऑस्ट्रेलिया 122 रनों से जीता, मेलबर्न
2013- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, दक्षिण अफ्रीका 10 विकेट से जीता, डरबन
2014- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, मैच ड्रॉ, मेलबर्न
2018- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, भारत 137 रन से जीता, मेलबर्न
2020- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, भारत 8 विकेट से जीता, मेलबर्न
2021- साउथ अफ्रीका बनाम भारत, भारत 113 रनों से जीता, सेंचुरियन