scorecardresearch
 

SL vs AFG Asia cup 2023: श्रीलंका से जीत सकता था अफगान‍िस्तान, इस एक गलती से हारा जीता हुआ मैच... NRR की कैलकुलेशन में हुई चूक!

एश‍िया कप 2023 में मंगलवार (5 स‍ितंबर) को रोमांचक मैच हुआ. इस मैच को जीतते-जीतते अफगान‍िस्तान हार गया. दरअसल, मिसकैलकुलेशन हो गई. जिस कारण उन्हें हार मिली. अफगान‍िस्तान टीम ने कहा हमें बस इतना बताया गया कि हमें 37.1 ओवरों में जीत दर्ज करनी है. हमें यह नहीं बताया गया कि हम किन ओवरों में 295 या 297 रन तक पहुंच सकते हैं. हमें यह कभी नहीं बताया गया कि हम 38.1 ओवरों तक क्वालिफाई कर सकते हैं.’

Advertisement
X
Asia Cup 2023: Sri Lanka beat Afghanistan (Getty)
Asia Cup 2023: Sri Lanka beat Afghanistan (Getty)

Afghanistan Vs Sri Lanka Net run Rate Asia Cup 2023: एश‍िया कप 2023 का अब तक का सबसे शानदार और जानदार मैच श्रीलंका और अफगान‍िस्तान के बीच मंगलवार (5 स‍ितंबर) को लाहौर में हुआ. इस मैच में अफगान‍िस्तान की टीम जीत के लिए जरूरी नेट रन नेट (NRR) की कैलकुलेशन में उलझ गई और अंत में हार गई. अफगानिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ दो रन की करीबी हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से उनका एश‍िया कप से 2023 से सफर खत्म हो गया. 

अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने भी मैच के बाद पुष्टि की है कि उनकी टीम कैलकुलेशन से अनभिज्ञ थी. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रॉट ने कहा कि मैच अधिकारियों ने उनकी टीम को NRR के बारे में सूचित नहीं किया था. 

ऐसा प्रतीत होता है कि अफगानिस्तान को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वे क्वालिफाई करने के लिए निर्धारित 37.1 ओवरों से अधिक गेंदों का उपयोग कर सकते हैं.

ट्रॉट ने कहा, "हमें बस इतना बताया गया कि हमें 37.1 ओवरों में जीत दर्ज करनी है. हमें यह नहीं बताया गया कि हम किन ओवरों में 295 या 297 रन तक पहुंच सकते हैं. हमें यह कभी नहीं बताया गया कि हम 38.1 ओवरों तक क्वालिफाई कर सकते हैं.’"

मैच में अफगानिस्तान को 292 रनों का टारगेट मिला था. जिसके जवाब में अफगानिस्तान टीम 37.4 ओवरों में 289 रन बनाकर ढेर हो गई. अंत में विकेट पर मौजूद राश‍िद खान (16 गेंद, 27* रन) का उदास चेहरा अफगानी हार की दास्तां साफ तौर पर बयां कर रहा था. 

Advertisement

अफगानिस्तान ने 37.4 ओवरों में 289 रन बना दिए थे. मगर विकेट नहीं होने के कारण टीम यहीं ऑलआउट हो गई और मैच हार गई. अफगानिस्तान को एशिया कप के सुपर-4 में क्वालिफाई करने के लिए 37.1 ओवरों में 292 रनों का टारगेट चेज करना था. यदि अफगानिस्तान मैच 37.1 ओवरों में जीत जाता तो यह उसकी श्रीलंका पर सबसे बड़ी जीत होती और वो सुपर-4 में भी पहुंच जाता. अफगान‍िस्तान के लगातार विकेट गिरते रहे, जो उसकी हार का कारण बन गया. 

VIDEO: इस वीडियो में जोनाथन ट्रॉट ने बताई NRR की पूरी कहानी

मोहम्मद नबी ने रचा इत‍िहास, जड़ दी सबसे तेज फिफ्टी 

अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान (27) के अलावा मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 32 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके जमाए. नबी ने इस दौरान इत‍िहास भी रचा, उन्होंने 24 गेंदों में 50 रन जड़े. जो अफगान‍िस्तान की ओर से सबसे तेज फ‍िफ्टी रही. वहीं, कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 66 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. रहमत शाह ने 40 गेंदों पर 45 रन बनाए. जबकि श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने 4 विकेट लिए.

इससे पहले श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गंवाकर 291 रन बनाए. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने 84 गेंदों पर 92 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जमाए. श्रीलंका के लिए कुृशल के अलावा कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं लगा सका. जबकि अफगानिस्तान के लिए तेज गेंदबाज गुलबदीन नाइब ने 4 विकेट झटके थे.

Advertisement

एश‍िया कप 2023 की फुल कवरेज के लिए यहां क्ल‍िक करें

अफगान‍िस्तान ऐसे हारा जीता हुआ मैच 

श्रीलंकाई गेंदबाज लगातार विकेट चटकाते रहे और विरोधियों पर लगातार दबाव बनाते रहे. अंत‍िम ओवर्स में चीजें दिलचस्प हो गईं क्योंकि 38वें ओवर में राशिद खान नॉन-स्ट्राइकर छोर पर फंसे रह गए और आखिरी बल्लेबाज फजलहक फारूकी क्रीज पर थे.

यहां तक कि अफगानिस्तान के पास अगले चरण के लिए क्वालिफाई करने का मौका था, तब भी फजल ने आश्चर्यजनक रूप से डिफेंस किया और सिंगल लेकर राशिद खान को स्ट्राइक देने की कोशिश नहीं की. अंततः वह ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए और अफगानिस्तान 289 रनों ऑलआउट हो गई. दिलचस्प बात यह है कि अगर वे 37.5 ओवरों में 295 रन तक पहुंच जाते, तो वे एश‍िया टूर्नामेंट के अगले चरण में आगे बढ़ सकते थे. 

ये था वो समीकरण, जिससे अनजान रहा अफगान‍िस्तान 

-अफगानिस्तान को 37.3 ओवरों में 294 रन बनाने थे
-अफगानिस्तान ने 37.4 ओवरों में 295 रन बनाने थे
-अफगानिस्तान ने 38 ओवरों में 296 रन बनाने थे
- अफगानिस्तान को 38.1 ओवरों में 297 रन बनाने थे

श्रीलंका-अफगान‍िस्तान मैच में होता सिक्के से फैसला

- अगर अफगानिस्तान ने 37.5 ओवरों में 295 रन बनाए होते तो अफगानिस्तान और श्रीलंका दोनों का NRR बराबर होता. ऐसी स्थिति में सिक्का उछालने से अंततः यह तय होता कि अगले दौर में कौन जाएगा. अफगानिस्तान को 291 के स्कोर को बराबर करने के लिए 38.1 ओवर ले सकता था, फिर एक छक्का भी लग सकता था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement