scorecardresearch
 

शोएब अख्तर ने बताया- 2006 फैसलाबाद टेस्ट में मैंने सचिन की चोट को टारगेट कर बाउंसर्स मारी

शोएब अख्तर ने कहा, फैसलाबाद टेस्ट में मुझे मालूम था कि सचिन को एलबो में चोट लगी है और वह हुक और पुल नहीं खेल सकते. ऐसे में मैंने उन्हें लगातार बाउंसर फेंकना जारी रखा.

Advertisement
X
Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 2006 में फैसलाबाद टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के खिलाफ आजमाए गए बाउंसर रणनीति को एक बार फिर से याद किया है. इस मैच में सचिन केवल 14 रन ही बना सके थे और अख्तर का शिकार बने थे.

अख्तर ने क्रिकइंफो में संजय मांजरेकर के साथ बातचीत में कहा, 'लोग कहते थे कि मैं और सचिन, हमेशा एक-दूसरे से मुकाबला करते थे, लेकिन हमने कभी एक दूसरे के साथ बुरा बर्ताव नहीं किया. मैं उन्हें अपने प्रतिस्पर्धी के रूप में देखता था. मैं उन्हें एक महान बल्लेबाज के रूप में सम्मान देता था.

मोहम्मद आमिर का खुलासा- कोहली से ज्यादा इस बल्लेबाज को आउट करने के लिए होते हैं बेताब

शोएब अख्तर ने कहा, 'मैं हमेशा सचिन को आउट करने पर काम करता था. मैं जानता था कि सचिन को कहां चोट लगी है. फैसलाबाद टेस्ट में मुझे मालूम था कि सचिन को एलबो में चोट लगी है और वह हुक और पुल नहीं खेल सकते. ऐसे में मैंने उन्हें लगातार बाउंसर फेंकना जारी रखा.

Advertisement

इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने उसी सीरीज के बारे में बात हुए कहा था कि मैच के दौरान उनके टीम साथी शोएब अख्तर की तेज गेंदों ने एक बार सचिन तेंदुलकर को इतना डरा दिया था कि उनके बाउंसर्स को देख सचिन ने अपनी आंखें बंद कर ली थीं.

पूर्व PAK खिलाड़ी ने कहा- कराची में डर गए थे सचिन, इस वजह से मूंद ली आंखें

उन्होंने कहा था, जब मैच शुरू हुआ था तो मैं उस दौरान स्क्वायर लेग पर खड़ा था और शोएब अख्तर लगातार तेज गेंदबाजी कर रहे थे. इस बीच मैंने देखा कि एक दो बाउंसर्स पर सचिन ने अपनी आंखें बंद कर ली थीं. आसिफ ने कहा था, भारतीय टीम बैकफुट पर थी और ऐसे में हमने हार के जबड़े से जीत छीन ली थी.

पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 245 रन पर आउट हो गई थी, लेकिन मेजबान पाकिस्तान ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 599 रन बनाए और भारत को 265 रन पर ऑलआउट करके 341 रन से मैच जीत लिया था.

Advertisement
Advertisement