वर्ल्ड कप-2019 का आधा सफर पूरा हो गया है, धीरे-धीरे सेमीफाइनल की तस्वीर साफ होने लगी है. इस बीच टूर्नामेंट में रोजाना कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जो क्रिकेट फैंस को हैरान कर रहा है. अफगानिस्तान पर बांग्लादेश की जीत ने उनके सेमीफाइनल में जाने के सपने को जिंदा रखा है. बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे शाकिब अल हसन लगातार कमाल कर रहे हैं और वह लगातार रिकॉर्ड रच रहे हैं. शाकिब ने इस वर्ल्डकप में कुछ रिकॉर्ड बनाया है, जो इतिहास में वर्ल्ड चैम्पियन बनाता आया है.
Bangladesh 🆙 ➡️ 5️⃣th.#CWC19 | #RiseOfTheTigers pic.twitter.com/FyOijaBKDi
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 24, 2019
दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ शाकिब अल हसन ने अर्धशतक जमाया और साथ ही पांच विकेट भी झटके. ऐसा करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले ऐसा सिर्फ युवराज सिंह ने ही वर्ल्ड कप में किया था, वो भी 2011 के वर्ल्ड कप में जब भारत चैम्पियन बना था. ऐसे में शाकिब के परफॉर्मेंस की तुलना अब तक के सबसे बेस्ट ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ होने लगी है.
50+ और 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी (वर्ल्ड कप में)
2011: युवराज सिंह बनाम आयरलैंड (50 रन, 5/31)
2019: शाकिब अल हसन बनाम अफगानिस्तान (51 रन, 5/29)
वर्ल्ड कप जीतने का एक और महासंयोग
युवराज सिंह और शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड वर्ल्ड चैंपियन बनाता है. लेकिन एक और रिकॉर्ड ऐसा है जो बांग्लादेश के लिए खुशखबरी ला सकता है. दरअसल, अब तक के वर्ल्डकप के इतिहास में ऐसे तीन ही खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में शतक भी जड़ा हो और साथ-साथ एक पारी में पांच विकेट भी झटके हों.
Best bowling figures for 🇧🇩 in World Cups ✅
Most wickets for 🇧🇩 in World Cups ✅
Most runs for 🇧🇩 in World Cups ✅
Most runs of anyone in #CWC19 ✅
Ladies and gentlemen, Shakib Al Hasan.#RiseOfTheTigers pic.twitter.com/YR47zbcstg
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 24, 2019
शाकिब इस वर्ल्ड कप में शतक जड़ चुके हैं और 5 विकेट भी ले चुके हैं. उनसे पहले 1983 में ऐसा कपिल देव और 2011 में युवराज सिंह ने किया था. दोनों ही जगह भारत ने ही वर्ल्डकप जीता था.
शतक और 5 विकेट झटकने वाले खिलाड़ी (वर्ल्ड कप में)
कपिल देव: 8 मैच, 303 रन, 175 उच्चतम, बेस्ट बॉलिंग 5/43
युवराज सिंह: 9 मैच, 362 रन, 113 उच्चतम, बेस्ट बॉलिंग 5/31
शाकिब अल हसन: 6 मैच, 476 रन, 124* उच्चतम, बेस्ट बॉलिंग 5/29
इस वर्ल्ड कप में अब तक शाकिब अल हसन
6 मैच, 476 रन, 10 विकेट.
वर्ल्डकप में 400+ और 10+ विकेट लेने वाले शाकिब अल हसन पहले क्रिकेटर हैं. वह इस समय दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर हैं और लगातार अपने दम पर टीम को जीत दिलाते रहे हैं.
बता दें कि प्वाइंट टेबल में बांग्लादेश अभी पांचवें पायदान पर है. वह अभी तक 7 मैच में से 3 में जीत हासिल कर चुका है, अभी उसके दो मैच बाकी हैं. ऐसे में बांग्लादेश के पास चांस है कि वह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. बांग्लादेश के अभी कुल 7 प्वाइंट्स हैं.