scorecardresearch
 

सचिन तेंदुलकर ने फैंस को दिए फिटनेस टिप्स, रस्सी कूदते हुए शेयर किया ये VIDEO

सचिन तेंदुलकर ने अपना रस्सी कूदते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और अपने प्रशंसकों को एक संदेश दिया. सचिन ने कहा कि लोगों को हार नहीं माननी चाहिए और कुछ न कुछ करते रहना चाहिए.

Advertisement
X
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपना रस्सी कूदते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और अपने प्रशंसकों को एक संदेश दिया. सचिन ने कहा कि लॉकडाउन को दो महीने हो गए हैं, लेकिन लोगों को हार नहीं माननी चाहिए और कुछ न कुछ करते रहना चाहिए.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, 'यह लॉकडाउन हर किसी के लिए काफी मुश्किल रहा है, लेकिन हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. कुछ न कुछ करते रहिए और अपने आप को फिट तथा स्वस्थ रखिए.'

View this post on Instagram

This #Lockdown has been tough for everyone but we shall not give up.‬ ‪Let’s #KeepMoving and keep ourselves fit and healthy.‬ ‪How are you guys at Team @idbifederallifeofficial keeping yourselves fit?

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) on

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में अपने माता-पिता की खास देखभाल करने की भी अपील की थी. सचिन ने इंस्टाग्राम पर माता-पिता के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वह माता-पिता के साथ समय बिता रहे थे.

कोहली के इस गेंदबाज की फिटनेस देख हर कोई हैरान, रोनाल्डो से हुई तुलना

सचिन ने पोस्ट में कहा था, 'निस्वार्थ प्यार, जब हम बड़े हो रहे थे, तब हमारे माता पिता ने हमारा सपोर्ट किया और हमारी देखभाल की. मेरी जिंदगी में भी, मेरे माता-पिता ने मेरा साथ दिया, मुझे रास्ता दिखाया. उसी की वजह से आज मैं इतना बड़ा मुकाम हासिल कर पाया हूं.'

सचिन ने कहा, 'इस मुश्किल समय में हमारे माता पिता को सबसे ज्यादा हमारी जरूरत है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका अच्छी तरह ध्यान रखें और उनकी देखभाल करें. वो सब कुछ करें जिनकी हमारे माता पिता को जरूरत है.'

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स

बता दें कि सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर के दौरान वनडे में 15,921 और टेस्ट में 18,426 रन बनाए हैं. कुल मिलाकर सचिन के नाम 34,347 इंटरनेशनल रन हैं. सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं.

सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. 24 फरवरी 2010 को सचिन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा. उनसे पहले कई बल्लेबाज 200 रन के आंकड़े के करीब जरूर पहुंचे, लेकिन कोई भी बल्लेबाज इस जादुई आंकड़े को पार नहीं कर पाए.

Advertisement

युवराज ने खून की उल्टियों के बावजूद नहीं टूटने दिया था भारत का सपना, लक्ष्मण ने शेयर की फोटो

सचिन के बाद वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में 219 रन की पारी खेली, जबकि 2013 में रोहित शर्मा ने 209 रन बनाए. वहीं, 2014 में फिर से रोहित शर्मा ने 264 रन बनाए जो एक पारी में सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसके बाद 2015 के वर्ल्ड कप में क्रिस गेल ने 215 रन बनाए थे, जबकि उसके बाद मार्टिन गप्टिल ने 237 रनों की पारी खेली.

2017 में फिर से रोहित शर्मा ने अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ा और 208 रन की नाबाद पारी खेली. इसके बाद साल 2018 में आखिरी दोहरा शतक पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां ने बनाया और 210 रन की पारी खेली.

सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्‍ट में 51 शतक और वनडे में 49 शतक हैं. वह 100 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं. सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा 76 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है. वह टेस्‍ट में 14 और वनडे में 62 बार मैन ऑफ द मैच रहे हैं.

Advertisement
Advertisement