श्रीलंका के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय से ठीक पहले मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए एकमात्र अभ्यास मैच में भारत-ए टीम ने रोहित शर्मा (142) और मनीष पांडेय (नाबाद 135) की नायाब पारियों की बदौलत श्रीलंका को 88 रनों से हरा दिया. रोहित और मनीष के शानदार शतकों और उन्मुक्त चंद (54) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत-ए टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 382 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 294 रन ही बना सकी.
चोट से उबरकर शानदार वापसी करते हुए रोहित शर्मा ने उन्मुक्त चंद के साथ भारत-ए को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 12.5 ओवरों में 96 रन जोड़ डाले. उन्मुक्त अर्धशतक पूरा करने के बाद जल्द ही आउट हो गए. रोहित ने इसके बाद मनीष के साथ दूसरे विकेट की साझेदारी में 214 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 40.3 ओवरों में 300 के पार पहुंचा दिया. रोहित का विकेट 310 के कुल योग पर गिरा. रोहित ने अपनी शतकीय पारी में 111 गेंदों का सामना कर 18 चौके और एक छक्का लगाया.
रोहित के जाने के बाद मनीष ने आक्रमण का जिम्मा संभाला और 113 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 15 चौके और एक छक्का जड़ा.
श्रीलंका का कोई भी गेंदबाज इस बीच प्रभावित करने में नाकाम रहा. धम्मिका प्रसाद ने 49वें ओवर में जरूर तीन विकेट चटकाकर गेंदबाजी पक्ष से थोड़ा आकर्षण पैदा किया. इसके बाद श्रीलंका दौरे के लिए मोहम्मद समी की जगह राष्ट्रीय टीम में शामिल किए गए धवल कुलकर्णी ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम का पहला विकेट मात्र चार रन के कुल योग पर चटका दिया.
श्रीलंका के लिए उपुल थरंगा (76) ही टिककर खेल सके, जबकि कुमार संगकारा (34) और महेला जयवर्धने (33) ने छोटी-छोटी उपयोगी पारियां खेलीं. अशन प्रियरंजन (23) और निरोशन डिकवेला (29) ने सातवें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर श्रीलंकाई बल्लेबाजी में थोड़ी जान फूंकने की कोशिश जरूर की. गेंदबाजी में सबसे किफायती रहे सीकूग प्रसन्ना (नाबाद 21) और चतुरंग डी सिल्वा (नाबाद 26) ने 10वें विकेट के लिए 8.0 के औसत से नाबाद 52 रनों की साझेदारी कर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की गहराई से जरूर वाकिफ करा दिया है.
कुलकर्णी ने जहां दो विकेट चटकाए, वहीं कर्ण शर्मा ने थरंगा सहित तिलकरत्ने दिलशान, जयवर्धने और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज जैसे चार अहम बल्लेबाजों के विकेट हासिल किए.
(इनपुट IANS से)