scorecardresearch
 

रोहित को महंगा पड़ा अंपायर से पंगा, कटी 50% मैच फीस

रोहित शर्मा पर अंपायर के एक फैसले पर नाखुशी जताने के कारण मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. ये फैसला मैच रेफरी ने मैच के बाद सुनाया.

Advertisement
X
रोहित शर्मा अंपायर एस रवि से बहस करते हुए
रोहित शर्मा अंपायर एस रवि से बहस करते हुए

आईपीएल 2017 का 28वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच हुआ. जिसमें मेजबान मुंबई इंडियंस के लिए ये मैच बिल्कुल भी मनमाफिक नहीं रहा. पहले तो टीम को अपने घरेलू मैदान पर तीन रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर जुर्माना भी लगा दिया गया है.

क्या था पूरा मामला ?
रोहित शर्मा पर अंपायर के एक फैसले पर नाखुशी जताने के कारण मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. ये फैसला मैच रेफरी ने मैच के बाद सुनाया. दरअसल वाकया मुंबई इंडियंस की पारी के आखिरी ओवर का है. जयदेव उनादकट गेंदबाजी कर रहे थे.

ओवर की तीसरी गेंद पर जब रोहित ऑफ स्टम्प की ओर काफी आगे तक आ गए तो उनादकट ने गेंद लेग की ओर जाती हुई फेंकी. जिसे रोहित खेलने से चूक गए. उन्हें लगा कि ये वाइड बॉल होगी, लेकिन अंपायर ने वाइड का इशारा नहीं किया. इस पर रोहित भड़क गए.

Advertisement

बीच मैदान अंपायर पर बरसे रोहित
रोहित का मानना था कि इसे वाइड बॉल करार दिया जाना चाहिए था. इसी बात पर उनकी अंपायर एस रवि से काफी गरमागरम बहस हो गई. किसी तरह मामला शांत हुआ. बाद में टीवी रिप्ले से साफ हुआ कि चूंकि रोहित ऑफ स्टम्प पर काफी आगे निकल आए थे, ऐसे में उस गेंद को वाइड करार नहीं दिया जा सकता था.

अंपायर से इसी बहस के कारण रोहित को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल एक के अपराध 2.1.5 का दोषी पाया गया और उनपर जुर्माना लगाया गया. बहरहाल रोहित ने इस मैच में 39 गेंद पर 58 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी टीम को तीन रन से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement