पिछले सीजन सातवें पायदान पर रही पुणे सुपरजायंट्स ने आईपीएल-10 में दमदार शुरुआत की है. अपने पहले मैच में पुणे ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से पराजित कर दिया. इस मैच के दौरान कई दिलचस्प रिकॉर्ड भी बनें, आइए एक नजर डालते हैं:
1. आईपीएल में ये पहला मौका था जब महेंद्र सिंह धोनी किसी और की कप्तानी में खेले. इससे पहले धोनी ने आईपीएल में अपने सभी 143 मैच बतौर कप्तान खेले थे.
2. पुणे सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने मुंबई की पारी के आखिरी ओवर में 30 रन दे दिए. ये आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा आखिरी ओवर है.
3. अशोक डिंडा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया जो वो कतई नहीं चाहते होंगे, लेकिन हक़ीकत यही है कि वो आईपीएल में सबसे अधिक बार एक मैच में 50 रन देने वाले गेंदबाज़ बन गए. ये चौथा मौका था जब डिंडा ने किसी मैच में 50 या उससे ज़्यादा रन खर्च किए.
4. मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में पार्थिव पटेल और जॉस बटलर ने पारी की शुरुआत की. आईपीएल की हिस्ट्री में ये पहली बार हुआ जब दो विकेटकीपर बल्लेबाजों ने किसी टीम के लिए ओपनिंग की.
5. पुणे के अजिंक्या रहाणे ने इस मैच में 34 गेंदों में 60 रनों की धमाकेदार पारी खेली. आईपीएल में रहाणे की ये सबसे तेज पारी है. इस मैच में उनकी स्ट्राइक रेट 176.47 की रही.
6. मुंबई की टीम के लिए आईपीएल में 184 रन सबसे बड़ा स्कोर था जिसको वो डिफेंड नहीं कर पाए. इससे पहले इतना बड़ा स्कोर बनाकर वो कभी नहीं हारे थे.
7.आईपीएल में पुणे के लिए ये लगातार दूसरा मैच रहा जब उनकी टीम के कप्तान ने लगातार दो छक्के लगाकर मैच जिताया. 2016 में पंजाब के विरुद्ध सीजन के आखिरी मैच में धोनी ने लगातार दो छक्के लगाकर पुणे को विजय दिलाई थी.