Ravichandran Ashwin 700 Wickets Milestone: भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शुक्रवार (16 फरवरी) को ही टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया है. वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले अनिल कुंबले (619) के बाद दूसरे भारतीय बने हैं. मगर इसी बीच बुरी खबर ये आई कि अश्विन की मां की तबीयत खराब है.
इस कारण अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में 15 फरवरी से खेले जा रहे टेस्ट मैच के बीच से ही नाम वापस ले लिया है. अश्विन को 500 विकेट की उपलब्धि पर दुनियाभर के दिग्गजों ने बधाइयां दीं. इसी बीच अनिल कुंबले भी बधाई दी.
कुंबले ने भी 700 के लिए आदेश कर दिया
कुंबले ने अश्विन से बात कर बधाई दी और उनसे कहा, 'आप पर बहुत गर्व है, आपके 500 विकेट और आने वाले माइलस्टोन के लिए... 620, 625, 700 विकेट ठीक हैं, आपको यहीं खत्म करना है. इससे नीचे का मत सोचें.' कुंबले के अलावा भी अन्य सभी फैन्स और दिग्गजों को अश्विन से उम्मीद है कि वो 700 विकेट की उपलब्धि हासिल करें.
मगर 37 साल के हो चुके अश्विन के लिए क्या 700 विकेट हासिल करना आसान होगा? यह सवाल भी सभी के जहन में जरूर गूंज रहा होगा. मगर यहां बता दें कि अश्विन के लिए यह उपलब्धि हासिल करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा.
अगले 200 विकेट लेना आसान नहीं होगा
इसका कारण है कि आज तक 37 की उम्र के बाद संन्यास तक किसी भी गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट नहीं लिए हैं. 37 की उम्र के बाद संन्यास तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट (Clarrie Grimmett) के नाम दर्ज है. उन्होंने 1928 से 1936 के बीच 8 सालों में 31 टेस्ट खेलकर 181 विकेट लिए थे. ग्रिमेट ने 45 की उम्र तक क्रिकेट खेला था.
ऐसे में अश्विन के लिए मौजूदा दौर में 45 की उम्र तक क्रिकेट खेलना मुमकिन नहीं लगता. यदि अश्विन 42 की उम्र तक भी क्रिकेट खेलते हैं, तब भी उनके लिए 200 विकेट लेना आसान नहीं होगा. इसका कारण है कि अब तक 37 की उम्र के बाद अगले 5 सालों में किसी भी गेंदबाज ने 200 विकेट हासिल नहीं किए हैं.
यह भी पढ़ें: Ishan Kishan, Jay Shah Letter: अंजाम बुरा होगा... ईशान किशन को मिली वॉर्निंग! जय शाह ने लेटर में कही ये बातें
अगले 5 साल खेलते हैं, तब भी होगी मुश्किल
37 की उम्र के बाद अगले 5 सालों के अंदर सबसे ज्यादा 171 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिनर रंगना हेराथ के नाम है. इस दौरान रंगना ने पूरे 5 साल भी क्रिकेट नहीं खेली थी. साथ ही इस दौरान 35 टेस्ट मुकाबले भी खेल लिए थे. ऐसे में यदि अश्विन अपने करियर के अगले कुछ सालों में 35 या उससे ज्यादा मुकाबले खेलते हैं, तो उनके पास यह 700 विकेट की उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका रहेगा.
हालांकि इसके लिए भी अश्विन को पूरा जोर लगाना होगा. वैसे यदि अश्विन अगले 4-5 साल क्रिकेट खेलते हैं और उन्हें लगातार मौके मिलते रहे तो इतने मैच खेलना मुश्किल भी नहीं है. क्योंकि भारतीय टीम एक ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप सीजन (2 साल के) में 17 से 19 बीच मुकाबले खेल लेती है.
ऐसे में यदि अश्विन लगातार खेलते रहे, तो उनके लिए अगले 4-5 सालों में 40 से भी ज्यादा मैच खेलने का मौका बन सकता है और वो 700 विकेट भी हासिल कर सकते हैं. साथ ही अश्विन के पास कुंबले का 619 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ने का भी सुनहरा मौका है.
2019 से अब तक टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत के मैच
- 2019-21 के बीच 17 टेस्ट खेले
- 2021-23 के बीच 18 टेस्ट खेले
- 2023-25 के बीच 19 टेस्ट खेलना है
* मौजूदा WTC सीजन में भारतीय टीम ने 14 फरवरी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं.
भारतीय टीम के पास अश्विन का ऑप्शन नहीं
इन सबके बीच अश्विन के लिए एक अच्छी बात ये भी है कि इस समय भारतीय टीम के पास उनका कोई ऑप्शन भी नहीं है. अक्षर पटेल भले ही टीम में मौजूद हैं, लेकिन वो अश्विन की भरपाई करने में सक्षम नहीं हैं. साथ ही रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव भी अपने अलग तरह के गेंदबाज हैं. जबकि अश्विन जडेजा और अक्षर की तरह बल्ले से भी अहम भूमिका निभाते नजर आते हैं. गेंदबाजी में उनका कोई तोड़ नहीं है.
अश्विन के पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड डरा रहा
इन मामलों में अश्विन के खिलाफ एक बात जा रही है, वो है उनका पिछले 5 सालों में टेस्ट रिकॉर्ड. अश्विन ने पिछले 5 सालों में यानी अपनी 32 से 37 की उम्र के बीच कुल 36 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 20.83 के औसत से 173 विकेट झटके हैं. यदि अश्विन की यही फॉर्म रही, तो अगले इतने ही मैचों में 200 विकेट्स का आंकड़ा छूना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. वो भी बढ़ती उम्र और फिटनेस की चुनौती से जूझते हुए.
कहीं अश्विन 618 विकेट पर संन्यास ना ले लें
फैन्स को यह भी डर सता रहा है कि कहीं अश्विन 618 विकेट पर संन्यास ना ले लें. इसका कारण उनका खुद का एक बयान है. गौरतलब है कि 2017 में गल्फ न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में अश्विन ने कहा था कि जब वो टेस्ट क्रिकेट में 618 विकेट हासिल कर लेंगे, तो इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. ऐसा उन्होंने कुंबले के प्रति अपना सम्मान दिखाने की भावना को व्यक्त करने के लिए कहा था. अश्विन कुंबले के 619 टेस्ट विकेट्स के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ना चाहते.
हालांकि कुंबले ने खुद ही 500 विकेट की सफलता के बाद अश्विन को साफ कह दिया है कि उन्हें 700 विकेट्स का रिकॉर्ड हासिल करना है. बीच में नहीं रुकना है. यदि अश्विन उनकी यह बात मानते हैं, तो फिर अश्विन को आगे भी खेलते देख सकते हैं.
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2023): 185* टेस्ट- 696* विकेट
अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट
कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज 1984-2001): 132 टेस्ट- 519 विकेट
नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया 2011-2023): 127* टेस्ट- 517* विकेट
रविचंद्रन अश्विन (भारत 2011-2023): 98* टेस्ट- 500* विकेट