Ind Vs Nz, Rahul Dravid: टी-20 सीरीज में फतेह के बाद भारतीय टीम अब टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी. 25 नवंबर से कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में ये पहली टेस्ट सीरीज है. पहले टेस्ट की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे, जबकि दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की वापसी होगी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच के टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ रनों के मामले में सबसे आगे हैं. भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक गिना जाता है और अब वह टीम इंडिया की कोचिंग कर रहे हैं.
लेकिन बतौर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार रहा है. साल 1998 से 2010 के बीच राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें उन्होंने 1659 रन बनाए हैं. इस दौरान राहुल द्रविड़ का औसत 63.80 रहा है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल द्रविड़ (टेस्ट रिकॉर्ड)
• टेस्ट– 15, पारी- 28
• रन- 1659, औसत- 63.80
• सबसे अधिक स्कोर- 222
• शतक- 6, अर्धशतक- 6 चौके- 223, छक्के- 2
सिर्फ निजी स्कोर ही नहीं बल्कि अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए कुल टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो दोनों ओर से राहुल द्रविड़ ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम सबसे अधिक रन दर्ज हैं. राहुल द्रविड़ के बाद सचिन तेंदुलकर और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम का नंबर आता है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड, सबसे ज्यादा रन (टेस्ट)
• राहुल द्रविड़- 15 टेस्ट, 1659 रन
• सचिन तेंदुलकर- 24 टेस्ट, 1595 रन
• ब्रैंडन मैक्कुलम- 10 टेस्ट, 1224 रन
गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्डकप के बाद टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ बदला है. रवि शास्त्री और उनकी टीम का कार्यकाल खत्म हुआ है, तो राहुल द्रविड़ को कोचिंग की कमान मिली है. राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारत ने अपनी पहली टी-20 सीरीज जीती है, न्यूजीलैंड के ही खिलाफ हुई इस सीरीज में भारत 3-0 से जीता है.