scorecardresearch
 

Usman Tariq PSL 2025: पीएसएल में आया 'अजीबोगरीब एक्शन' वाला गेंदबाज, अंपायर्स ने उठाए सवाल, लगेगा बैन?

Usman Tariq illegal action: PSL (पाकिस्तान सुपर लीग) 2025 में पाकिस्तानी स्पिनर का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है. नियमों के अनुसार, अगर क्वेटा ग्लैडिएटर्स के उस्मान तारिक को फिर से संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया जाता है, तो उन्हें बैन का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
X
Quetta Gladiators's Bowler In PSL 2025 Usman Tariq (Credit: PSL)
Quetta Gladiators's Bowler In PSL 2025 Usman Tariq (Credit: PSL)

Usman Tariq illegal action:  PSL (पाकिस्तान सुपर लीग) 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 18 मई को होना है. लेकिन PSL की शुरुआत में ही बखेड़ा हो गया है. दरअसल, PSL में पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर उस्मान तारिक को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया है.

Advertisement

13 अप्रैल को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैच के दौरान मैदानी अंपायर अहसान रजा और क्रिस ब्राउन ने उनके एक्शन को रिपोर्ट किया. 

हालांकि उनके एक्शन को रिपोर्ट किए जाने के बावजूद तारिक को मौजूदा PSL 2025 में गेंदबाजी करने की अनुमति है. पर, उनके गेंदबाजी एक्शन को अगर दोबारा रिपोर्ट किया जाता है, तो उनको बैन का सामना करना पड़ सकता है. इसके बाद उनको कंपटेट‍िव क्रिकेट में गेंदबाजी करने के लिए ICC मान्यता प्राप्त सेंटर में जाकर अपने गेंदबाजी एक्शन के लिए मंजूरी लेनी होगी. 

क्वेटा ग्लैडिएटर्स का अगला मैच 18 अप्रैल को डेविड वॉर्नर की कराची किंग्स से है. ऐसे में अभी यह देखना बाकी है कि तारिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा या नहीं. क्वेटा ग्लैडिएटर्स के तारिक इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. सऊद शकील की अगुआई वाली टीम के पहले मैच में उन्होंने दो विकेट लिए और चार ओवर में 26 रन दिए. उन्होंने हुसैन तलत और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट को आउट किया, 12 अप्रैल को क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने मैच 80 रन से जीत लिया. 

Advertisement

गेंद फेंकने से पहले रुकता है ख‍िलाड़ी  
तार‍िक की बात की जाए तो वो अक्सर गेंद फेंकने से पहले रुक जाते हैं, ज‍िस 13 अप्रैल वाले मैच में उनको रिपोर्ट किया गया. वहां उन्होंने मैच में एक विकेट लिया और चार ओवरों में 31 रन दिए. उन्होंने जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को आउट किया. क्वेटा ग्लैडिएटर्स यह मैच लाहौर कलंदर्स से 79 रनों से हार गया. अपने पहले पीएसएल सीजन में उन्होंने पांच मैचों में दो विकेट लिए. जहां उनका इकॉनमी रेट 7.33 रन प्रति ओवर है. 

तारिक का घरेलू रिकॉर्ड
तारिक ने कुल मिलाकर 23 टी20 मैच खेले हैं और 27 विकेट लिए हैं. जहां उनका इकोनॉमी रेट 6.50 है. तारिक को अन्य फॉर्मेट में बहुत कम अनुभव है. उन्होंने दो प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और एक पांच विकेट सहित आठ विकेट लिए हैं. तीन लिस्ट ए (वन-डे) मैचों में, 27 वर्षीय खिलाड़ी ने 19.37 की औसत से आठ विकेट लिए हैं, जिसमें एक चार विकेट भी शामिल है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement