पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पर्यटन स्थल पर हुए हादसे से हर कोई हैरान है. यहां मुरी इलाके में 20 से ज्यादा पर्यटकों की मौत हो गई, बर्फ में गाड़ियों के फंसने की वजह से ये हादसा हुआ है. इस घटना पर पाकिस्तान के कई क्रिकेटर्स ने अपना दुख व्यक्त किया है.
क्लिक करें: पाकिस्तान के हिल स्टेशन में बर्फबारी का कहर, वाहनों में फंसने से 21 पर्यटकों की मौत
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने ट्वीट कर लिखा कि मुरे की तस्वीरें और वीडियो देखकर मैं हैरान और दुखी हूं. हर कोई सुरक्षित रहने की कोशिश करे, जिनके परिजनों की जान गई है उनके प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं.
مری میں جو ہوا انتہائی افسوس ناک ہے قیمتی جانوں کا ضیاع؛ خدا مغفرت فرمائے؛ انتظامیہ کے ناکافی انتظامات؛ لوگوں کی آمد و رفت مانیٹر کرنے ضرورت تھی۔ دوسری طرف موسم کی شدت لیکن عوام کو رویہ تبدیل کرنے کی ضرورت ہے۔ الرٹ اور وارننگ کو سنجیدگی سے نہیں لیا جاتا۔ خدا سب پر رحم کرے!
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) January 8, 2022
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी अपने ट्वीट में लिखा कि मुरी में जो भी हुआ है, वह ठीक नहीं है. शाहिद ने कहा कि लोगों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करना चाहिए.
- I am very shocked & sad to see the heart wrenching images/videos coming from Murree, stay safe everyone, my heart goes out to the families of the deceased, May The Almighty bless the departed souls...
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) January 8, 2022
पाकिस्तान के शोएब अख्तर ने भी ट्वीट कर लिखा कि मुरी से जो वीडियो आ रहे हैं, उन्हें देखकर दिल टूट गया है. सरकार को वहां पर तुरंत हर संभव मदद पहुंचानी चाहिए.
Very sad & hurt to see the heart-wrenching videos from Murree. May Allah protect the people. Government should provide every possible relief effort.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) January 8, 2022
Thoughts & prayers with people who have lost their loved ones. #Murree
बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का मुरी एक टूरिज्म इलाका है, जहां पर दूर-दूर से पर्यटक पहुंचते हैं. यहां पहले ही बर्फीले तूफान का अनुमान लगाया गया था, ऐसे में जो पर्यटक सफर में थे वो फंस गए.
इन इलाकों में अब पुलिस और सेना की तैनाती कर दी गई है, ताकि कोई नए पर्यटक इस ओर ना जाएं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बड़ी संख्या में इस बार पर्यटक इस क्षेत्र में आए हैं और साथ ही जबरदस्त बर्फबारी हुई है. इसी वजह से मुश्किल खड़ी हो रही है.