scorecardresearch
 

Team India ODI World WC: वर्ल्ड कप के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेला जाना है. ICC ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर तय की है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत कुछ देशों ने अपनी टीमें घोषित कर दी हैं. मगर अब भारतीय टीम के ऐलान की बारी है.

Advertisement
X
रोहित शर्मा (@Getty Images)
रोहित शर्मा (@Getty Images)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आगाज में होने अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. इस बार वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेला जाना है. ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि भारत अकेले ही वनडे वर्ल्ड कप की मेजाबानी करेगा. इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी.

5 सितंबर को होगा भारतीय टीम का ऐलान

वनडे वर्ल्ड कप के लिए सभी 10 देशों को 5 सितंबर तक अपनी टीम घोषित कर लेनी है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत कुछ देशों ने अपनी टीमें घोषित कर दी हैं. मगर अबतक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान 5 सितंबर (मंगलवार) को करेगा. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी. 15 सदस्यीय स्क्वॉड में 28 सितंबर तक बदलाव किया जा सकता है. 28 सितंबर के बाद आईसीसी के मंजूरी के बाद ही बदलाव होगा.

क्या केएल राहुल को चुना जाएगा टीम में?

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान से मुकाबले के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात की. चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम लगभग फाइनल कर ली है, लेकिन आधिकारिक घोषणा 5 तारीख को ही होगी. इंजरी से जूझ रहे केएल राहुल कल बेंगलुरु में एक और प्रैक्टिस मैच खेलेंगे. अगर राहुल उस मैच में 50 ओवर तक विकेटकीपिंग नहीं कर पाए तो उन्हें नहीं चुना जाएगा.

Advertisement

राहुल को एशिया कप टीम में चुना गया था, लेकिन वह इंजरी के चलते अबतक श्रीलंका नहीं गए हैं. टीम प्रबंधन यह भी चाहता है कि तेज गेंदबाज बुमराह नेपाल के खिलाफ मैच में पूरे 10 ओवर गेंदबाजी करें और अय्यर भी बल्लेबाजी में कुछ और समय बिताएं. यदि उनमें से किसी में भी प्लेयर में चोट के लक्षण दिखाई देते हैं तो वे उनके स्थान पर दूसरे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा.

बारिश से मिला पाकिस्तान को बम्पर फायदा... भारत से मैच रद्द होते ही सुपर-4 में पहुंची टीम

एशिया कप 2023 के लिए बीसीसीआई ने जो 17 सदस्यीय टीम चुनी थी, उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं मिली थी. केएल राहुल के फिट होने की स्थिति में संजू सैमसन को वनडे वर्ल्ड कप से भी बाहर रहना पड़ सकता है. यही नहीं तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा का भी 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल:
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान,  दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement