ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने इतिहास रच दिया है. लायन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. लियोन ने पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच की चौथी पारी में फहीम अशरफ को एलबीडब्ल्यू आउट करके ये उपलब्धि हासिल की. लायन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के चौथे स्पिनर हैं. इससे पहले शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और अनिल कुंबले ही ऐसा कर पाए थे.
देखा जाए तो लायन टेस्ट मैचों में 500 विकेट का आंकड़ा छूने वाले महज दूसरे ऑफ-स्पिनर हैं. टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 800 विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने लिए हैं. मुरलीधरन ऑफ स्पिन बॉलिंग करते थे. जबकि ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले लेग-स्पिन गेंदबाजी करते थे.
FIVE HUNDRED! #AUSvPAK #PlayOfTheDay @nrmainsurance pic.twitter.com/DyDC5hUdTJ
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2023
36 साल के लायन लायन ने 123वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है. लायन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और दुनिया के 8वें गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने लिए हैं. उनके नाम 708 विकेट दर्ज हैं. उनके बाद दूसरा नंबर तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का है, जिन्होंने 563 विकेट झटके थे.
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2023): 183* टेस्ट- 690* विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट
7. कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज 1984-2001): 132 टेस्ट- 519 विकेट
8. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया 2011-2023): 123* टेस्ट- 501* विकेट
पाकिस्तान की हुई करारी हार
टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के शानदार 164 रनों की बदौलत अपनी पहली पारी में 487 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में पाकिस्तानी टीम अपनी पहली पारी में 271 रन ही बना पाई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 216 रनों की बड़ी लीड मिली. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 233 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी. यानी पाकिस्तान को जीत के लिए 450 रनों का बड़ा टारगेट मिला.
इस टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम अपनी दूसरी पारी में 89 रनों पर ढेर हो गई और उसे 360 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं नाथन लायन को दो सफलता हासिल हुई. पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 63 रन बनाने वाले मिचेल मार्श 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए.