Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने इंग्लैंड की 'बैजबॉल रणनीति' पर बड़ा बयान दिया है. सिराज का मानना है कि इंग्लैंड की बहुचर्चित ‘बैजबॉल’ शैली भारतीय हालात में कारगर साबित नहीं होगी और अगर वे इसे आजमाते हैं तो मैच दो दिन के भीतर ही खत्म हो जाएगा. मोहम्मद सिराज के लिए हैदराबाद में खेलना काफी स्पेशल होगा, क्योंकि यह उनका घरेलू मैदान है.
‘बैजबॉल’ आक्रामक बल्लेबाजी की इंग्लैंड की रणनीति है, जिसे मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुक्लम के उपनाम ‘बैज’ से बनाया गया है. पिछले साल इंग्लैंड को इससे काफी सफलता मिली, लेकिन समान रूप से टर्न और उछाल लेने वाली भारतीय पिचों पर इसकी असल परीक्षा होगी.
सिराज ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा, ‘इंग्लैंड अगर भारतीय हालात में बैजबॉल खेलता है तो मैच डेढ़ या दो दिन में खत्म हो जाएगा. हर गेंद को पीटना आसान नहीं होता क्योंकि कई बार गेंद टर्न लेती है और कई बार सपाट पड़ती है.’
उन्होंने कहा, ‘यहां बैजबॉल शायद नजर नहीं आए. अगर फिर भी वे ऐसे खेलते हैं तो हमारे लिए तो अच्छा ही होगा. मैच जल्दी खत्म हो जाएगा.’
क्लिक करें: भारत- इंग्लैंड 2024 सीरीज की फुल कवरेज

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी तैयारी के बारे में सिराज ने कहा, ‘पिछली बार उनके भारत दौरे पर मैच जल्दी खत्म हो गए थे. मैंने 2021 की उस सीरीज में दो मैच खेले थे. पहली पारी में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के विकेट निकाले थे. इस बार भी मेरा लक्ष्य रनों पर रोक लगाने का होगा. संयम के साथ गेंदबाजी करनी होगी.’
उन्होंने कहा, ‘मैं नई गेंद से गेंदबाजी करता हूं तो लाइन और लेंथ समान रहती है. सफेद या लाल गेंद किसी से भी खेलूं, मेरी शैली नहीं बदलती. नई गेंद से स्विंग नहीं मिलती तो लेंथ में बदलाव करने होते हैं. मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं. निरंतरता से ही विकेट मिलते हैं.’