किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज शॉन मार्श को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान विवो इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए अधिकारिक चेतावनी और फटकार मिली जबकि उनके साथी क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल पर जुर्माना लगाया गया.
शॉन मार्श ने लेवल एक (धारा 2.1.8) का उल्लंघन किया जो मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, मैदानी उपकरण या फिटिंग का दुरुपयोग करने से संबंधित है. साथी ऑस्ट्रेलियाई और किंग्स इलेवन पंजाब के सदस्य ग्लेन मैक्सवेल पर भी इसी मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लघंन के लिए जुर्माना लगाया गया.
आयोजकों ने बयान में कहा, ‘मैक्सवेल ने मैच के दौरान लेवल एक (धारा 2.1.8) का उल्लंघन और अपनी मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना स्वीकार कर लिया है.’
लेवल एक के उल्लघंन के लिए मैच रैफरी का फैसला अंतिम और अनिवार्य होता है.