scorecardresearch
 

कुंबले की कोहली को सलाह- T-20 WC के लिए ऑलराउंडर नहीं, फास्ट बॉलर के बारे में सोचो

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को विकेट चटकाने वाले विकल्प पर ध्यान देना चाहिए और इसके लिए हरफनमौला खिलाड़ी की जगह तेज गेंदबाज को तरजीह मिले.

Advertisement
X
अनिल कुंबले (फाइल फोटो)
अनिल कुंबले (फाइल फोटो)

  • अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होगा टी-20 वर्ल्ड कप
  •  'हरफनमौला की जगह तेज गेंदबाज को तरजीह मिले'

पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को सलाह दी है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को विकेट चटकाने वाले विकल्प पर ध्यान देना चाहिए और इसके लिए हरफनमौला खिलाड़ी की जगह तेज गेंदबाज को तरजीह मिले. अक्टूबर-नवंबर (2020) में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारतीय टीम आने वाले समय में अधिक टी-20 मुकाबले खेलेगी.

बता दें कि यह कोहली की रणनीति में शामिल है कि हरफनमौला खिलाड़ी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. कुंबले ने ‘क्रिकनेक्स्ट’ से कहा, ‘मैं निश्चित रूप से मानता हूं कि आपको विकेट लेने वाले गेंदबाजों की जरूरत होगी. ऐसे में मेरे मुताबिक कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलनी चाहिए. आप सवाल उठा सकते हैं कि जब ओस की वजह से गेंद गीली हो जाती है तब टीम में कलाई के दो स्पिनरों का होना क्या सही है..?’

Advertisement

भारत की ओर से टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘यह काफी जरूरी है कि आप विकेट लेने वाले विकल्प की तलाश करें. टीम हरफनमौला खिलाड़ी को तलाश रही है, लेकिन आपको ऐसे तेज गेंदबाजों को रखना होगा जो विकेट ले सकें. मुझे लगता है कि यह कठिन मसला है,’

कुंबले ने कहा, 'यह बहुत महत्वपूर्ण है कि भारत सोचने लगा है कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में कौन अच्छा प्रदर्शन करेगा और वह कौन गेंदबाज है जो विकेट लेने की क्षमता रखता है क्योंकि इससे विपक्ष पर दबाव पड़ेगा.'

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस पूर्व कप्तान के लिए आईपीएल का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा. उन्होंने कहा, ‘यह इस बात पर निर्भर करेगा कि एमएस (धोनी) आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं और क्या भारतीय टीम को लगता है कि वर्ल्ड कप में उनकी सेवाओं की जरूरत होगी. इस तरह वह टीम का हिस्सा हो सकते हैं. हमें इंतजार करना होगा.’

Advertisement
Advertisement