इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से साउथेम्पटन के एजिस बाउल में शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज केमार रोच के अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने कहा है कि रोच वास्तव में दिग्गज खिलाड़ी हैं. वह काम के बोझ के उचित प्रबंधन के साथ आसानी से 300 टेस्ट विकेट की उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.
57 साल के वॉल्श ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘काम के बोझ का प्रबंधन ऐसी चीज है जिस पर वे ध्यान दे सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने छोटे प्रारूप के काफी मैच खेले हैं. लेकिन व्यक्तिगत खिलाड़ी के रूप मे यह उन पर निर्भर करता है कि वह मापदंड स्थापित करें, उन लक्ष्यों को निर्धारित करें जिसे उन्हें हासिल करना है.’
TRAINING DAY: The #MenInMaroon put in some WORK today! 💪🏾WI are finalizing preparations for the first test of the Sandals Tour of England 2020, starting on Wednesday! 🙌🏿#CricketIsBack #MenInMaroon #WIReady 🌴🏏 pic.twitter.com/ZPzYbzA05p
— Windies Cricket (@windiescricket) July 6, 2020
उन्होंने कहा, ‘काम के बोझ का प्रबंधन सही तरीके से होने पर वह आसानी से 300 टेस्ट विकेट हासिल कर सकते हैं और वह लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. आप यह नहीं चाहते कि वह जब भी दोबारा आएं तो उसे फिर से शून्य से शुरुआत करनी पड़े.’
32 साल के रोच ने अपनी गेंदबाजी में काम के प्रति जो जुनून और धैर्य दिखाया है उससे वॉल्श प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, ‘उनका धैर्य दर्शाता है कि वह खेलते रहेंगे और उन्हें पता है कि क्या करना है और लक्ष्य को कैसे हासिल करना है. मेरी नजर में अब तक यही उनके प्रदर्शन में निरंतरता का कारण है.’
वॉल्श ने कहा, ‘वह वास्तव में दिग्गज खिलाड़ी है. उसकी उपलब्धियां यह दर्शाती हैं. मुझे उनका व्यवहार पसंद है- वह हमेशा धैर्यवान और काम करने के लिए तत्पर रहता हैं.’ रोच 200 टेस्ट विकेट हासिल करने से सिर्फ सात विकेट दूर है. अब तक वेस्टइंडीज के सिर्फ आठ गेंदबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की है. वॉल्श ने उम्मीद जताई कि तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में रोच यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहेंगे.
ये भी पढ़ें ... धोनी ने इस दोस्त से सीखा हेलिकॉप्टर शॉट, बदले में खिलाते थे गर्म समोसे
वेस्टइंडीज की ओर से 132 टेस्ट में 519 विकेट चटकाने वाले वॉल्श ने कहा, ‘उम्मीद करते हैं कि अगर वह पहले टेस्ट में इसे हासिल कर लेंगे तो यह परफेक्ट होगा क्योंकि वह इसके बाद सीरीज में राहत के साथ गेंदबाजी करेंगे.’