scorecardresearch
 

'पेसर आर्चर वह एक्स फैक्टर है जिसकी हर अच्छी टीम को जरूरत होती है'

आर्चर कोरोना वायरस जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया था, उन्होंने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए माफी मांग ली थी.

Advertisement
X
Top England fast bowler Jofra Archer (Getty)
Top England fast bowler Jofra Archer (Getty)

वेस्टइंडीज के पूर्व टी20 कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट का मानना है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर उस तरह के खिलाड़ी हैं, जिसकी हर टीम को जरूरत होते हैं. उनमें भविष्य में कप्तान बनने की भी संभावना है. आर्चर को तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है.

आर्चर कोरोना वायरस जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया था, उन्होंने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए माफी मांग ली थी. ब्रेथवेट ने बीबीसी स्पोटर्स से कहा ,‘हर टीम को एक एक्स फैक्टर की जरूरत होती है. मुझे लगता है कि इंग्लैंड टीम में वह एक्स फैक्टर आर्चर हैं और केविन पीटरसन उस एक्स फैक्टर को लेकर आए हैं,’

चेयरमैन बृजेश पटेल बोले- IPL में दर्शक होंगे या नहीं, ये UAE सरकार पर छोड़ा

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘आप उम्मीद करते हैं कि अधिकांश टीमें 75 प्रतिशत सही ही करती हैं यानी जो किताबों में लिखा होता है, सही खाना, समय का पालन, क्या करना और क्या नहीं करना.’

ब्रेथवेट ने आगे कहा ,‘हर टीम को अपने तरीके से काम करने वाले एक खिलाड़ी की जरूरत होती है. एक्स फैक्टर की जो नियमों की किताब के हिसाब से नहीं चलता और अपने हिसाब से काम करता है.’

उन्होंने कहा,‘कुछ समय पहले तक वैसा किरदार बेन स्टोक्स का था. अब उसमें एक कप्तान देखा जा रहा है. इसी तरह जोफ्रा भविष्य में वह बन सकता है जो अभी स्टोक्स है.’

Advertisement
Advertisement