scorecardresearch
 

इरफान खान के निधन से गम में डूबे युवराज सिंह, बोले- इस दर्द और लड़ाई को मैं जानता हूं

इरफान खान के निधन से आहत टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपना दुख जताया है. युवराज सिंह खुद भी कभी कैंसर से जंग लड़ रहे थे.

Advertisement
X
Yuvraj Singh condoles demise of Irrfan Khan
Yuvraj Singh condoles demise of Irrfan Khan

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के अचानक निधन से हर कोई गम में डूबा हुआ है. इरफान खान 54 साल के थे, जिनका बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. इरफान खान लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे.

इरफान खान के निधन से आहत टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपना दुख जताया है. युवराज सिंह खुद भी कभी इस भयानक बीमारी से जंग लड़ रहे थे, लेकिन उन्होंने कैंसर को मात दी और टीम इंडिया के लिए फिर से क्रिकेट के मैदान पर उतरे.

इरफान खान के जाने पर शोक में सचिन और विराट, क्रिकेट जगत में दुख की लहर

इस दर्द को जानते हैं युवराज

युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं इस यात्रा को जानता हूं, मैं इस दर्द को जानता हूं और मैं यह भी जानता हूं कि उन्होंने आखिरी समय तक लड़ाई की होगी. कुछ लोग भाग्शाली होते हैं जो बचने में कामयाब होते हैं और कुछ इतने भाग्यशाली नहीं होते. मुझे पता है कि इरफान खान आप बहुत ही बेहतर जगह पर होंगे. मेरी संवेदना आपके परिवार के साथ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'

Advertisement

वर्ल्ड कप में की थी खून की उल्टियां

बता दें कि 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में एक ओर युवराज मैदान पर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ रहे थे, दूसरी तरफ वो खून की उल्टियां करते थे. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ क्‍वार्टर फाइनल मैच में युवराज के मुंह से खून रिस रहा था. किसी को भनक तक नहीं थी कि युवराज को कैंसर है. युवी को कैंसर के इलाज के लिए बोस्टन जाना पड़ा था.

एक साल से ज्यादा समय तक कैंसर की जंग में युवराज को आखिरकार जीत मिली थी. क्रिकेट के जानकारों का मानना था कि युवराज अब शायद कभी क्रिकेट के मैदान पर वापसी न कर पाएं. मगर युवी ने हार नहीं मानी और उन्‍होंने कैंसर को मात देते हुए जबर्दस्‍त वापसी की.

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन, 54 साल की उम्र में कैंसर के चलते तोड़ा दम

इरफान खान के निधन से सदमे में फैंस

बता दें कि इरफान खान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था. इरफान खान के अचानक निधन से उनके फैंस और खेल जगत भी सदमे में हैं. विदेश में इस बीमारी का इलाज कराकर इरफान खान ठीक हो गए थे. बीते दिनों ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल के मुताबिक, इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे, उन्हें मलाशय संक्रमण (Colon infection) हुआ था. उनके परिवार में पत्नी सुतापा और दो बेटे बाबिल और अयान हैं.

Advertisement

अलविदा इरफान: PM मोदी-शाह और राहुल समेत नेताओं ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

परिवार को एक सप्ताह में लगा यह दूसरा झटका है. ‘मकबूल’ अभिनेता की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम का चार दिन पहले ही जयपुर में इंतकाल हुआ था. अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे. इरफान खान ने केवल देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया.

Advertisement
Advertisement